Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शासन को भेजी गई अनुपस्थित 194 शिक्षामित्रों की नाम, विद्यालय आदि के साथ संपूर्ण विवरण की सूची

सिद्धार्थनगर : समायोजन रद होने के बाद शिक्षा मित्रों की हाजिरी प्रतिदिन शासन को भेजी जा रही है। इस बीच दो दिवसीय विशेष निरीक्षण के अंतिम दिन 194 अनुपस्थित मिले।
सभी के नाम व विद्यालय का अंकन करते हुए रिपोर्ट बीएसए ने शिक्षा निदेशक बेसिक को प्रेषित किया है। सामान्य चेकिंग आगे भी जारी रहेगा। दो दिवसीय जांच आख्या पर कार्रवाई को लेकर शिक्षा मित्रों में हड़कंप मच गया है। 1 सुप्रीम कोर्ट की ओर से सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद करने व अनुपालन में सरकार ने बतौर शिक्षा मित्र मानदेय देने का फैसला लिया है।1 इस निर्णय से आक्रोशित आंदोलित हैं। दिल्ली में धरना-प्रदर्शन के बाद 22 व 23 सितंबर को वाराणसी में प्रधानमंत्री के समक्ष परेड करने की घोषणा की गई थी। समझा जा रहा है कि शासन के निर्देश पर शिक्षा निदेशक के पत्र पर अमल करते हुए बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शनिवार को भी शिक्षा मित्रों की उपस्थिति की जांच कराई। जिले में कार्यरत 2721 शिक्षा मित्रों की हाजिरी जांची गई। डुमरियागंज में 41, भनवापुर में 13, बढ़नी में आठ, जोगिया में 10, नौगढ़ में दो, लोटन में पांच, बर्डपुर में एक, शोहरतगढ़ में एक, बांसी में 12, मिठवल में 15, इटवा में 66, खुनियांव में 22, खेसरहा में 11 शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई है। आगामी कार्यदिवस में प्रतिदिन उपस्थिति जांचने का क्रम जारी रहेगा।’>>इटवा में दूसरे दिन भी सर्वाधिक 66 शिक्षा मित्र मिले गैरहाजिर 1’>>शनिवार को नाम, विद्यालय आदि संपूर्ण विवरण भेजा गया

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts