Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शासन को भेजा जाएगा बंद विद्यालयों का ब्योरा, शिक्षामित्रों के आंदोलन के चलते अनेक विद्यालयों में लटका ताला

हापुड़ : परिषद के बंद विद्यालयों की सूची अब शासन को भेजी जाएगी। शासन ने इस संबंध में पत्र जारी कर बीएसए से सूची तलब की है। बीएसए कार्यालय ने खंड शिक्षा अधिकारियों से ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार करने का निर्देश जारी किया है।

जिले में परिषद के 427 प्राथमिक और 207 पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें करीब 49 हजार बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद किए जाने के बाद हुए आंदोलन के चलते अनेक विद्यालयों में ताला लटक गया था। ये विद्यालय दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। इन विद्यालयों में समायोजित किए गए शिक्षामित्र ही नियुक्त थे और उनके आंदोलनरत रहने के चलते स्कूल बंद रहे। अब भी शासन स्तर से कोई स्पष्ट आदेश नहीं मिल सका है कि इन शिक्षामित्रों को समायोजन के बाद उसी विद्यालय में कार्यरत रहना है या समायोजन से पूर्व शिक्षामित्र के रूप में जिस विद्यालय में नियुक्त थे, वहीं शिक्षण कार्य करना है। इसी वजह से गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र के गांवों में स्थित कई विद्यालय वर्तमान में भी बंद पड़े हुए हैं।1नगर शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि शासन ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर सूची मांगी है। ऐसे ही विद्यालयों की सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। हालांकि जिले में बंद विद्यालयों की संख्या बेहद कम है, फिर भी जांच कराकर बंद विद्यालयों के बारे में पता किया जा रहा है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts