Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र की गड़ासा मारकर हत्या, दिल्ली में जंतर मंतर पर चल रहे आंदोलन में शामिल होकर लौटने वाली रात हुई घटना

छिबरामऊ (कन्नौज) : किराये के मकान में रह रहे युवक ने पानी भरने के विवाद में शिक्षामित्र के सिर पर गड़ासा मारकर हत्या कर दी, जबकि उसकी पत्नी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उसे मेडिकल कालेज भेजा गया जहां से परिजन फरुखाबाद ले गए। हादसे के बाद डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंच परिजनों से जानकारी ली। 1 मोहल्ला गनेश चौधरी निवासी शिक्षामित्र यशपाल सिंह यादव दिल्ली में जंतर मंतर पर चल रहे आंदोलन में शामिल होने गए थे। वहां से लौटकर वह घर पर आकर सो गए। शुक्रवार शाम उनकी पत्नी मधु घर से कुछ दूर लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई। जहां किरायेदार रोहिताश उर्फ रोहित की पत्नी कुसुमा झाडू लगा रही थी। कूड़ा आने पर मधु ने कुछ देर बाद झाडू़ लगाने को कहा। इसका कुसुमा ने विरोध किया तो घर में मौजूद रोहित गालियां देते हुए गड़ासा लेकर बाहर आया और मधु पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से वह घायल होकर गिर पड़ी। शोर सुनकर पुत्री काजोल ने पिता यशपाल को जानकारी दी। यशपाल ने बाहर आकर विरोध किया तो रोहित ने उन पर भी गड़ासे से कई ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। वारदात के बाद आरोपी परिजनों के साथ भाग निकला। मुहल्ले वाले घायल दंपती को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने यशपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं मधु को मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर किया पर परिजन उन्हें लोहिया अस्पताल फरुखाबाद ले गए। हत्या की सूचना पाकर डीएम जगदीश प्रसाद व एसपी हरीश चंदर मौके पर पहुंचे और शिक्षामित्रके पुत्र व पुत्री से जानकारी ली। एसपी ने एसओ को तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। यशपाल फरुखाबाद के कमालगंज के मुबारिक पुर विद्यालय में तैनात थे। एसपी ने कहा कि महिलाओं के बीच विवाद के बाद वारदात हुई। नोकझोंक के बीच आरोपी ने गड़ासा से हमला कर दिया। हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।’पत्नी भी घायल, पानी भरने के दौरान किरायेदार से हुआ था विवाद 1’वारदात के बाद परिजनों के साथ भाग निकला

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts