Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गैरहाजिर शिक्षामित्रों को नोटिस देने की तैयारी में सरकार

गैरहाजिर शिक्षामित्रों को नोटिस देने की तैयारी में सरकार#SHIKSHA MITRA! LATEST NEWS TODAY
विद्यालयों में पढ़ाने की बजाय आंदोलन में शामिल 585 शिक्षामित्रों को नोटिस देने की तैयारी है।
प्रधानमंत्री के दो दिवसीय काशी दौरे को देखते हुए शिक्षामित्रों की उपस्थिति बनाए रखने को लेकर शासन स्तर पर आदेश जारी किया गया था। सबसे अधिक अनुपस्थित रहने वालों में बनारस व जौनपुर के शिक्षामित्र शामिल हैं। 22 व 23 सितंबर को गैरहाजिर शिक्षामित्रों को नोटिस देने के साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी भी है।

समायोजन सहित समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षामित्र बीते कई दिनों से आंदोलन पर हैं। प्रदेश स्तर पर धरना देने के बाद शिक्षामित्र चार दिनों तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन कर चुके हैं। बात नहीं बनने पर शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशी प्रवास के दौरान घेरने की तैयारी की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए शासन की ओर से शिक्षामित्रों की रोजाना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश जारी किया गया था। बीएसए को शिक्षामित्रों की रोजाना रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा गया। वहीं 22 व 23 तारीख को शिक्षामित्रों पर सख्ती और बढ़ा दी गई। बावजूद इसके कई शिक्षामित्र स्कूल नहीं गए और शुक्रवार व शनिवार को अनुपस्थित रहे। ऐसे शिक्षामित्रों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी की गई है। हालांकि मैटरनिटी व मेडिकल लीव पर चल रहे शिक्षामित्रों को छूट देने की बात भी कही जा रही है लेकिन तलब सभी को किया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts