Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

TET परीक्षा 2017 के महत्वपूर्ण 12 मॉडल प्रश्नों के उत्तर

1) वैदिक काल में व्यवसायिक लेन देन का माध्यम क्या था?


A) सिक्के

B) गायें

C) आभूषण

D) घोड़े

उत्तर - गायें

2) सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है गीत की रचना किन्होंने की थी?

A) मुहम्मद इकबाल

B) रामप्रसाद बिस्मिल

C) काजी नजरुल इस्लाम

D) फिराक गोरखपुरी

उत्तर - रामप्रसाद बिस्मिल

3) ईस्ट इण्डिया कम्पनी के नेतृत्व में रॉबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्न में से कौन था?

A) बैंटिक

B) कार्नवालिस

C) हेस्टिंग्ज

D) वेल्जली

उत्तर - हेस्टिंग्ज

4) अवमूल्यन का प्रमुख लक्ष्य क्या होता है?

A) निर्यात को बढ़ावा देना

B) आयात को बढ़ावा देना

C) आयात तथा निर्यात दोनों को बढ़ावा देना

D) आयात तथा निर्यात दोनों को हतोत्साहित करना

उत्तर - निर्यात को बढ़ावा देना

5) सिलंग साईक्रोमीटर से क्या मापा जाता है?

A) तापमान

B) आर्द्रता

C) दाब

D) पवन वेग

उत्तर - आर्द्रता

6) निम्न में से किस वर्ग के लोगों के लिए मुद्रा प्रसार लाभदायक है?

A) निश्चित आय वाले व्यक्तियों के लिए

B) उपभोक्ताओं के लिए

C) उत्पादक के लिए

D) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर - उत्पादक के लिए

7) भारत में सन 1838 में किस प्रथम राजनीतिक संगठन की स्थापना हुई?

A) ब्रिटिश इण्डिया सोसायटी

B) बंगाल ब्रिटिश इण्डिया सोसायटी

C) सेटलर्स एसोसिएशन

D) जमींदारी एसोसिएशन

उत्तर - जमींदारी एसोसिएशन

8) जैन धर्म का आधारभूत बिन्दु क्या है?

A) कर्म

B) निष्ठा

C) अहिंसा

D) विराग

उत्तर - अहिंसा

9) जाने माने बाँसुरी वादक पण्डित पन्ना लाल घोष का वास्तविक नाम क्या था?

A) नव ज्योति घोष

B) दिव्य ज्योति घोष

C) अमल ज्योति घोष

D) विमल ज्योति घोष

उत्तर - अमल ज्योति घोष

10) हिजरी (इस्लामिक) कैलेण्डर में एक वर्ष लगभग कितने दिनों का होता है?

A) 365 दिन

B) 360 दिन

C) 354 दिन

D) 352 दिन

उत्तर - 354 दिन

11) ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने जहांगीर के दरबार में निम्न में से किसे भेजा था?

A) हॉकिन्स

B) सर टॉमस रो

C) वास्को डि गामा

D) जाव चार्नक

उत्तर - हॉकिन्स

12) भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की?

A) लॉर्ड मेयो

B) लॉर्ड कार्नवालिस

C) लॉर्ड एटली

D) लॉर्ड कर्जन

उत्तर - लॉर्ड कार्नवालिस
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts