हरीश साल्वे ने किया है शिक्षा मित्रो की पैरवी का वादा – रमेश मिश्र। शिक्षा मित्र फिर बनेंगे शिक्षक – गाजी इमाम आला । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 21-10-2017 को जनपद – सिद्धार्थनगर मे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय गाजी इमाम आला जी एवं प्रान्तीय मंत्री मा0 रमेश कुमार मिश्र जी का आगमन वैष्णव मैरेज हाल, परसा चौराहा, सिद्धार्थनगर मे हुआ ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मिश्र जी ने कहा कि हम पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से लडे फिर भी हमें मा0 सर्वोच्च न्यायालय से हार का मुँह देखना पडा है । जजमेंट को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि माननीय न्यायालय द्वारा हमारे सभी तथ्यो एवं विद्वान अधिवक्ताओ के तर्को को नजरअंदाज किया गया है । इसीलिए संगठन ने पुनर्विचार याचिका के माध्यम से अपनी बात पुन: माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखने का फैसला किया है। इस लडाई मे विश्व प्रसिद्ध अधिवक्ता माननीय हरीश साल्वे जी ने हमारा पक्ष रखने का आश्वासन दिया है । इससे हमे पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय से ही हमारा मान – सम्मान वापस मिलेगा ।
माननीय गाजी इमाम आला जी ने कहा कि हमने सत्रह वर्षो तक शिक्षण कार्य किया है जिसके परिणाम स्वरूप पूर्ववर्ती सरकारो ने नियमानुसार हमारा प्रशिक्षण कराकर हमे सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया था परन्तु न्यायालय द्वारा हमारे सभी साक्ष्यो को दरकिनार कर एकतरफा निर्णय लिया है जिससे प्रदेश के लाखो परिवार प्रभावित हुए है । हम शिक्षा मित्रो के मान – सम्मान के पुन: प्राप्ति हेतु न्यायालय मे अंतिम दरवाजे तक लडेंगे।अभी हाल ही मे प्रदेश सरकार द्वारा TET परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे हमारे लाखो साथियो द्वारा जी तोड मेहनत करके परीक्षा की तैयारी की गयी परन्तु प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा प्रश्न पत्र तैयार कराया गया जो कि पारम्परिक प्रश्न पत्रो से एकदम हटकर था ।इसके अलावा सरकार ने एक परीक्षा और प्रस्तावित करके हमारे रास्ते मे रोड़ा अटकाने का काम किया है । इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार की मंशा हमारे प्रति काफी नकारात्मक है और हम सरकार द्वारा तैयार रास्ते से कभी भी शिक्षक नही बन पाएंगे। अब हमारे पास शिक्षक बनने का सबसे सुगम रास्ता न्यायालय ही है । हमे पूर्ण विश्वास है कि हमारे साथ न्याय होगा।हम अपने सभी 172000 साथियो से वादा करते है कि वे कतई निराश न हो , हमे जल्द ही सहायक अध्यापक का पद पुन: प्राप्त होगा ।अन्त मे न्यायालय के फैसले से आहत होकर जनपद के हाल ही दिवंगत शिक्षा मित्र मरहूम मेहताब आलम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर बैठक का समापन किया गया ।
इसके पश्चात माननीय अध्यक्ष एवं माननीय मंत्री जी द्वारा देर रात मे दिवंगत शिक्षा मित्र मेहताब आलम के घर जाकर उनके परिवार के लोगो से मिलकर उन्हे ढांढस बंधाया गया और उन्हे सान्त्वना दिया गया ।
द्वारा
(इन्द्रजीत यादव)
जिलाध्यक्ष,
(यशवंत सिंह)
जिला महामंत्री
(रोशन लाल )
जिला मीडिया प्रभारी
सिद्धार्थनगर ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मिश्र जी ने कहा कि हम पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से लडे फिर भी हमें मा0 सर्वोच्च न्यायालय से हार का मुँह देखना पडा है । जजमेंट को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि माननीय न्यायालय द्वारा हमारे सभी तथ्यो एवं विद्वान अधिवक्ताओ के तर्को को नजरअंदाज किया गया है । इसीलिए संगठन ने पुनर्विचार याचिका के माध्यम से अपनी बात पुन: माननीय सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रखने का फैसला किया है। इस लडाई मे विश्व प्रसिद्ध अधिवक्ता माननीय हरीश साल्वे जी ने हमारा पक्ष रखने का आश्वासन दिया है । इससे हमे पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय से ही हमारा मान – सम्मान वापस मिलेगा ।
माननीय गाजी इमाम आला जी ने कहा कि हमने सत्रह वर्षो तक शिक्षण कार्य किया है जिसके परिणाम स्वरूप पूर्ववर्ती सरकारो ने नियमानुसार हमारा प्रशिक्षण कराकर हमे सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया था परन्तु न्यायालय द्वारा हमारे सभी साक्ष्यो को दरकिनार कर एकतरफा निर्णय लिया है जिससे प्रदेश के लाखो परिवार प्रभावित हुए है । हम शिक्षा मित्रो के मान – सम्मान के पुन: प्राप्ति हेतु न्यायालय मे अंतिम दरवाजे तक लडेंगे।अभी हाल ही मे प्रदेश सरकार द्वारा TET परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे हमारे लाखो साथियो द्वारा जी तोड मेहनत करके परीक्षा की तैयारी की गयी परन्तु प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा प्रश्न पत्र तैयार कराया गया जो कि पारम्परिक प्रश्न पत्रो से एकदम हटकर था ।इसके अलावा सरकार ने एक परीक्षा और प्रस्तावित करके हमारे रास्ते मे रोड़ा अटकाने का काम किया है । इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार की मंशा हमारे प्रति काफी नकारात्मक है और हम सरकार द्वारा तैयार रास्ते से कभी भी शिक्षक नही बन पाएंगे। अब हमारे पास शिक्षक बनने का सबसे सुगम रास्ता न्यायालय ही है । हमे पूर्ण विश्वास है कि हमारे साथ न्याय होगा।हम अपने सभी 172000 साथियो से वादा करते है कि वे कतई निराश न हो , हमे जल्द ही सहायक अध्यापक का पद पुन: प्राप्त होगा ।अन्त मे न्यायालय के फैसले से आहत होकर जनपद के हाल ही दिवंगत शिक्षा मित्र मरहूम मेहताब आलम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर बैठक का समापन किया गया ।
इसके पश्चात माननीय अध्यक्ष एवं माननीय मंत्री जी द्वारा देर रात मे दिवंगत शिक्षा मित्र मेहताब आलम के घर जाकर उनके परिवार के लोगो से मिलकर उन्हे ढांढस बंधाया गया और उन्हे सान्त्वना दिया गया ।
द्वारा
(इन्द्रजीत यादव)
जिलाध्यक्ष,
(यशवंत सिंह)
जिला महामंत्री
(रोशन लाल )
जिला मीडिया प्रभारी
सिद्धार्थनगर ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات