Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गाजी इमाम आला ; शिक्षामित्र कतई निराश न हो , जल्द ही सहायक अध्यापक का पद पुन: प्राप्त होगा

माननीय गाजी इमाम आला जी ने कहा कि हमने सत्रह वर्षो तक शिक्षण कार्य किया है जिसके परिणाम स्वरूप  पूर्ववर्ती  सरकारो ने नियमानुसार हमारा प्रशिक्षण कराकर हमे सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया
था परन्तु न्यायालय द्वारा हमारे सभी साक्ष्यो को दरकिनार कर एकतरफा निर्णय लिया है जिससे प्रदेश के लाखो परिवार प्रभावित हुए है । हम शिक्षा मित्रो के मान – सम्मान के पुन: प्राप्ति हेतु न्यायालय मे अंतिम दरवाजे तक लडेंगे।अभी हाल ही मे प्रदेश सरकार द्वारा TET परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे हमारे लाखो साथियो द्वारा जी तोड मेहनत करके परीक्षा की तैयारी की गयी परन्तु प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा प्रश्न पत्र तैयार कराया गया जो कि पारम्परिक प्रश्न पत्रो से एकदम हटकर था ।इसके अलावा सरकार ने एक परीक्षा और प्रस्तावित करके हमारे रास्ते मे रोड़ा अटकाने का काम किया  है । इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार की मंशा हमारे प्रति काफी नकारात्मक है और हम सरकार द्वारा तैयार रास्ते से कभी भी शिक्षक नही बन पाएंगे। अब हमारे पास शिक्षक बनने का सबसे सुगम रास्ता न्यायालय ही  है ।  हमे पूर्ण विश्वास है कि हमारे साथ न्याय होगा।हम अपने सभी 172000 साथियो  से वादा करते है कि वे कतई निराश न हो , हमे जल्द ही सहायक अध्यापक का पद पुन: प्राप्त होगा ।अन्त मे न्यायालय के फैसले से आहत होकर  जनपद के हाल ही दिवंगत शिक्षा मित्र मरहूम मेहताब आलम की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर बैठक का समापन किया गया ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts