Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्कूल चेकिंग में मिली गड़बड़ी पर दस शिक्षकों का वेतन रोकने को कहा: इलाहाबाद

एसडीएम करछना मंगलवार को अरैल गांव स्थित प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान स्कूल में गड़बड़ी पर फटकार लगाते हुए उन्होंने शिक्षकों को जमकर फटकारा और उनका वेतन रोकने की संस्तुति कर दी।
एसडीएम करछना डॉ. राजा गणपति आर्य मंगलवार को अरैल घाट पर डाला छठ की तैयारियों का जायजा लेने आए हुए थे। घाट से लौटते समय वह प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गए। उनके साथ सीओ करछना अमित श्रीवास्तव व इंस्पेक्टर नैनी भी थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में स्थित शौचालय, कक्षाएं तथा मिड डे मिल में पक रहे भोजन की गुणवत्ता देखी। रसोई में गंदगी देखकर उन्होंने रसोइयों को डाटा और पक रही दाल की गुणवत्ता को चेक किया। गंदगी को लेकर उन्होंने शिक्षक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद वह कक्षाओं में पहुंचे और छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। उन्होंने कक्षा आठ के छात्रों से गणित के कुछ सवाल भी किए, जिसका बच्चे जवाब नहीं दे सके। इस दौरान वहां मौजूद शिक्षक को पढ़ाई का स्तर सुधारने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में ताश के पत्ते व कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी पड़ी मिलीं। इस पर उन्होंने नैनी पुलिस को स्कूल के पास रात में गश्त बढ़ाने को कहा। गड़बड़ियों को देखकर उन्होंने प्राथमिक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में तैनात लगभग दस शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति कर दी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts