Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UP BOARD EXAM : इस बार समय से पहले शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2018 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को समय से पहले आयोजित करने की तैयारी कर ली है।
बोर्ड की ओर से तैयार किए संभावित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं की शुरुआत छह फरवरी से हो सकती है और इन्हें एक माह के भीतर ही खत्म करा लिया जाएगा। हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा अभी बोर्ड की ओर से नहीं की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने बोर्ड के अधिकारियों को अक्टूबर में ही परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने का निर्देश दिया था। संभावित कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। ध्यान रखा गया है कि होली के पहले ही परीक्षाएं खत्म हो जाएं। परीक्षाएं परंपरागत रूप से हंिदूी विषय से ही प्रारंभ होंगी। महत्वपूर्ण विषयों जैसे गणित, विज्ञान आदि की परीक्षाएं पहले आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल संभावित कार्यक्रम तैयार किया गया है। एक माह के भीतर ही परीक्षाएं खत्म करने की योजना है। गौरतलब है कि हाईस्कूल की परीक्षाओं के लिए लगभग पंद्रह दिन और इंटर की परीक्षा के लिए लगभग 25 दिनों की दरकार होती है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts