कर दिया फरमान जारी :-
सरकार के पास बजट नहीं है और न ही केंद्र सरकार बजट मुहैया करा रही है प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के खर्चे के लिए |
छात्रों की संख्या घटी है और बाकी अभी आधार से लिंक कराकर पूरी स्थिति से अवगत हुआ जाएगा फिलहाल की स्थिति में कार्यरत शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक की मदद से शिक्षक-छात्र अनुपात ठीक है |
Pic 1, 2 & 3 ------
इस पर कौन खुश होगा :-
75000 बीटीसी भर्ती की डिमांड करने वाले , 12460 खुद को सबसे ज्यादा योग्य बताने वाले
बीएड अभ्यर्थी जिनके होते हुए बीएड वालों का हक़ किसी ओर को गलत तरीके से दिया गया और शिक्षामित्रों के विरुद्ध असली लड़ाई लड़ने वाले आज संघर्ष के रस्ते पर ही है
शिक्षामित्र जो कि अपने लिए हर प्रकार से सत्ता से बात कर रास्ते तलाशने के अलावा टेट की तैयार कर रहे हैं इसी आस में कि लाखों पदों पर विज्ञापन आएगा जबकि शासन हजार के आंकड़े की भर्ती को दबाये हुए है |
Pic 4 :-
जिसमे शासन/सत्ता केंद्र सरकार को डेढ़ लाख से अधिक पद खाली होने का ब्यौरा देता है जबकि शिक्षामित्र जबकि ये सूचना है (मई माह की) अंदर थे तो इसके पश्चात तो ये संख्या पौने दो लाख से ज्यादा हो गई है |
Pic 5:-
इसमें आप देख सकते हैं कि सालाना क्रमवार कितना बजट केंद्र सरकार द्वारा उत्तरप्रदेश सरकार को उपलब्ध कराया गया है जो कि शासन के आदेश से भिन्न है |
-------------------------------------------------
बहुत समय पहले आपको बताया था कि ये मेटर प्राइवेट सेक्टर में जाएगा उसी की एक खबर भी दिखा देता हूँ pic 6 |
इसके अलावा कुछ नहीं कहना है अब और उम्मीदों के प्रदेश उत्तरप्रदेश में बेरोजगार भावी शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय ही दिख रहा है और इससे ज्यादा समाज-सुधारकों की स्थिति भी दयनीय ही होने वाली है जो कि उम्मीद पेंशन की लगा रहे हैं जबकि स्थिति पी०पी०पी की आ रही है |
📝 Himanshu Rana
Note :- कोई भी पक्ष सत्ता से जाकर अगर बात करता है और शासन नए विज्ञापन लाने की बात करता है इस शासनादेश के पश्चात भी तो इतना जान लेना 12460 जब दबा दिए गए तो नया विज्ञापन कैसे जब प्रकाशित जिसमे कोई त्रुटि नहीं है को ही नहीं भरा जा रहा है तो फिर ?
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
सरकार के पास बजट नहीं है और न ही केंद्र सरकार बजट मुहैया करा रही है प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के खर्चे के लिए |
- 68 हजार 500 प्राइमरी शिक्षक भर्ती के पाठ्यक्रम में फंसेगा पेच
- शिक्षामित्रों की समस्याएं करें दूर
- एक लाख 72 हजार शिक्षामित्र सड़क पर , युवाओं को बेरोजगार बना रही सरकार: ब्रह्माशंकर
- मैनपुरी: जिले में 77 शिक्षक होंगे बर्खास्त, होगी वेतन रिकवरी: शिक्षकों को अब तक दिए गए वेतन की गणना में जुटा विभाग
- हर शिक्षक से 40 से 50 लाख रूपये तक की होगी वेतन रिकवरी, इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
- जूनियर हाईस्कूलों में नौकरी के लिए 10 जिलों के 436 लोगों ने लगाई जाली मार्कशीट, जाँच में मामला आया सामने
छात्रों की संख्या घटी है और बाकी अभी आधार से लिंक कराकर पूरी स्थिति से अवगत हुआ जाएगा फिलहाल की स्थिति में कार्यरत शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक की मदद से शिक्षक-छात्र अनुपात ठीक है |
Pic 1, 2 & 3 ------
इस पर कौन खुश होगा :-
75000 बीटीसी भर्ती की डिमांड करने वाले , 12460 खुद को सबसे ज्यादा योग्य बताने वाले
बीएड अभ्यर्थी जिनके होते हुए बीएड वालों का हक़ किसी ओर को गलत तरीके से दिया गया और शिक्षामित्रों के विरुद्ध असली लड़ाई लड़ने वाले आज संघर्ष के रस्ते पर ही है
शिक्षामित्र जो कि अपने लिए हर प्रकार से सत्ता से बात कर रास्ते तलाशने के अलावा टेट की तैयार कर रहे हैं इसी आस में कि लाखों पदों पर विज्ञापन आएगा जबकि शासन हजार के आंकड़े की भर्ती को दबाये हुए है |
Pic 4 :-
जिसमे शासन/सत्ता केंद्र सरकार को डेढ़ लाख से अधिक पद खाली होने का ब्यौरा देता है जबकि शिक्षामित्र जबकि ये सूचना है (मई माह की) अंदर थे तो इसके पश्चात तो ये संख्या पौने दो लाख से ज्यादा हो गई है |
Pic 5:-
इसमें आप देख सकते हैं कि सालाना क्रमवार कितना बजट केंद्र सरकार द्वारा उत्तरप्रदेश सरकार को उपलब्ध कराया गया है जो कि शासन के आदेश से भिन्न है |
-------------------------------------------------
बहुत समय पहले आपको बताया था कि ये मेटर प्राइवेट सेक्टर में जाएगा उसी की एक खबर भी दिखा देता हूँ pic 6 |
इसके अलावा कुछ नहीं कहना है अब और उम्मीदों के प्रदेश उत्तरप्रदेश में बेरोजगार भावी शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय ही दिख रहा है और इससे ज्यादा समाज-सुधारकों की स्थिति भी दयनीय ही होने वाली है जो कि उम्मीद पेंशन की लगा रहे हैं जबकि स्थिति पी०पी०पी की आ रही है |
📝 Himanshu Rana
Note :- कोई भी पक्ष सत्ता से जाकर अगर बात करता है और शासन नए विज्ञापन लाने की बात करता है इस शासनादेश के पश्चात भी तो इतना जान लेना 12460 जब दबा दिए गए तो नया विज्ञापन कैसे जब प्रकाशित जिसमे कोई त्रुटि नहीं है को ही नहीं भरा जा रहा है तो फिर ?
- टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने की नियुक्ति की मांग, उप मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन टीईटी 2011 की वैधता बढ़ाने की मांग
- शिक्षकों को भी दें लोकल छुट्टी का लाभ, प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को ज्ञापन
- शिक्षामित्र बन सकते है फिर से सहायक अध्यापक
- UPTET - 2017 : परीक्षार्थियों को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला
- आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही से एक्सक्लूसिव बातचीत
- योगी सरकार के इस फैसले से मुश्किल में यूपी के टीचर्स, जानिए क्या है स्थिति
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات