जागरण संवाददाता, आगरा: सरकार के आदेश पर सीडी से मिलान कर बेसिक शिक्षा
विभाग फर्जी बीएड डिग्री धारक शिक्षकों को चिह्नित कर रहा है। जांच के
दौरान अब तक 70 फर्जी डिग्रीधारक शिक्षक पहचाने जा चुके हैं। अभी जांच जारी
है और फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों की संख्या सैकड़ा पार कर सकती है।
विभाग को फर्जी डिग्री धारकों की रिपोर्ट तैयार कर 10 नवंबर तक शासन को प्रेषित करनी है।
एसआइटी की जांच के मुताबिक डॉ.बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय से फर्जी डिग्री प्राप्त कर करीब चार हजार लोगों ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर ली थी। इस संबंध में शासन ने एक सीडी बेसिक शिक्षा विभाग को विगत दिनों भेजी थी। उक्त सीडी में फर्जी डिग्रीधारकों का ब्योरा है। इस ब्योरे से तैनात शिक्षकों की डिग्री का मिलान कर मामले की जांच के आदेश शासन ने दिए थे। कई दिन की जांच, पड़ताल और डिग्रियों के मिलान के बाद विभाग ने 70 फर्जी डिग्री धारक शिक्षक चिह्नित कर लिए हैं। विभाग के अफसरों ने बताया कि अभी जांच जारी है और फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों की संख्या 100 के करीब पहुंच सकती है।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि अभी तक 70 से अधिक फर्जी डिग्री धारक शिक्षक पहचान लिए गए हैं। 10 नवंबर को रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी, इसके बाद संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
---
सौ से ज्यादा शिक्षक अनुपस्थित
शासन के निर्देश पर जब से बेसिक शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की है, तभी से सौ से ज्यादा शिक्षक अनुपस्थित चल रहे हैं। विभाग को अंदेशा है कि इनमें से कुछ की डिग्री फर्जी हो सकती हैं। इधर, अभी तमाम शिक्षकों ने अपने प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध नहीं कराए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
विभाग को फर्जी डिग्री धारकों की रिपोर्ट तैयार कर 10 नवंबर तक शासन को प्रेषित करनी है।
एसआइटी की जांच के मुताबिक डॉ.बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय से फर्जी डिग्री प्राप्त कर करीब चार हजार लोगों ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर ली थी। इस संबंध में शासन ने एक सीडी बेसिक शिक्षा विभाग को विगत दिनों भेजी थी। उक्त सीडी में फर्जी डिग्रीधारकों का ब्योरा है। इस ब्योरे से तैनात शिक्षकों की डिग्री का मिलान कर मामले की जांच के आदेश शासन ने दिए थे। कई दिन की जांच, पड़ताल और डिग्रियों के मिलान के बाद विभाग ने 70 फर्जी डिग्री धारक शिक्षक चिह्नित कर लिए हैं। विभाग के अफसरों ने बताया कि अभी जांच जारी है और फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों की संख्या 100 के करीब पहुंच सकती है।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि अभी तक 70 से अधिक फर्जी डिग्री धारक शिक्षक पहचान लिए गए हैं। 10 नवंबर को रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी, इसके बाद संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
---
सौ से ज्यादा शिक्षक अनुपस्थित
शासन के निर्देश पर जब से बेसिक शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की है, तभी से सौ से ज्यादा शिक्षक अनुपस्थित चल रहे हैं। विभाग को अंदेशा है कि इनमें से कुछ की डिग्री फर्जी हो सकती हैं। इधर, अभी तमाम शिक्षकों ने अपने प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध नहीं कराए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات