गोरखपुर: बच्चों की पढ़ाई रोककर स्कूल में फेशियल करवाती रही प्रिंसिपल

सरकार की लाख कोशिशों की बावजूद सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार होता नहीं दिख रहा है. ताजा मामला गोरखपुर जिले का है. जहां सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल डेजी अधिकारी का कारनामा सामने आया है.


दरअसल स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बाधित करके फेशियल के फेसियल कराने का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि स्कूल आने पर बच्चे के अभिवाहक ने ही प्रिसिंपल के फेशियल कराने का वीडियो बनाया है.

हैरानी की बात ये है कि स्कूल के दौरान प्रिंसिपल फेशियल करा रही हैं. जबकि वीडियों में प्रिंसिपल से पूछे जाने पर खाली समय में फेशियल कराने की बात कबूल रही हैं. ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर का अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं.

मामला शहर के शिवपुर साहबजगंज इलाके के रोटरी प्राथमिक स्कूल का है. वहीं मामले का संज्ञान में लेते हुये बीएसए ने प्रिंसिपल डेजी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. जबकि इस मामले में प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है. दिलचस्प बात ये है कि स्कूल में कार्यरत शिक्षामित्र संगीता सिंह और बच्चें प्रिंसिपल के कारनामें को बयां कर रहे हैं.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news