Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

90 किमी दूर स्कूल जाने को मजबूर शिक्षामित्र

ललितपुर ब्यूरो : आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर असोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस की अध्यक्षता में सोमवार 25 दिसम्बर को कम्पनि बाग में आयोजित की गई।
इस दौरान शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षामित्रों को 90 किलोमीटर दूर स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्हे नजदीक के स्कूल में तैनात किया जाना चाहिये।

जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस ने कहा कि अल्प मानदेय में समायोजित शिक्षकों को 90 किमी दूर जाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुये एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया जायेगा। बृजेन्द्र तिवारी ने कहा कि विगत 6 दिन के वेतन हेतु 3 माह पहले शासनादेश लागू हो गया था लेकिन विभाग द्वारा अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई। लिहाजा अति शीघ्र उच्च अधिकारियों से मिलकर वेतन निर्गत कराया जाय। शेर सिंह यादव ने कहा कि जो व्यक्ति दूर स्कूलों में पढ़ाने जा रहे है जब तक कोई शासन का आदेश नहीं आता तब तक उन्हें पास के किसी विद्यालय में तैनात करने की वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाय। हरिदास अहिरवार ने कहा कि प्रदेश कार्यकरणी के अनुसार संगठन कार्य करता रहे क्योंकि अभी हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है। बैठक को आदेश पुरोहित, राजीव त्रिपाठी, देवेन्द्र पुरोहित, शैलेन्द्र राजा बुन्देला, सीताराम कुशवाहा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान बृजेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र राजा बुन्देला, सूर्यप्रताप सिंह बुन्देला, धर्मेन्द्र सिंह परमार, संजीव मिश्रा, शेर सिंह यादव, ज्योति प्रकाश खरे, बृजेन्द्र राजपूत, नरेन्द्र रजक, दिनेश राजपूत, देवेंद्र पुरोहित, संगीत जैन, अरुण कुमारी बुन्देला, नीलेश राय, प्यारे राजा, जीवनलाल राजपूत, श्रीकाँत सेन, भगीरथ प्रजापति, राजेश कुमार, गणेश प्रसाद, रामदयाल, कमलेश कुमार, रामकिशन झा, किशोरीलाल, शिवचरण, आदेश पुरोहित, समीर चतुर्वेदी, भरतराम, कमल सिंह यादव, भगत सिंह कुशवाहा, हीरालाल, दयालीराम, वीरेन्द्र सिंह, रामपाल, रश्मि जैन, हरिदास, अनन्तराम लोधी, जयहिंद सिंह निरंजन, रमेश कुमार, हरिशकर कुशवाहा, मालती राजपूत, अजबकुँवर, हरिशकर तिवारी मौजूद रहे। संचालन जिला संरक्षक बृजेन्द्र तिवारी ने किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts