Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्राों को नहीं मिला पांच माह का मानदेय

जागरण संवाददाता, एटा: शहर के श्रंगार नगर में आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की संघर्ष समिति के कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें पदाधिकारियों ने अवागढ़ ब्लॉक के सभी शिक्षामित्रों को पांच माह का मानदेय नहीं मिलने पर आक्रोश जताया।
पदाधिकारियों ने कहा कि तीन महीने का ऐरियर व बोनस भी नहीं मिला। आंदोलन में घायल हुए शिक्षामित्रों को अभी तक मुआवजा तक नहीं मिला है।
जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षामित्रों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रह है। मानदेय के लिए कुछ दिन पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। महामंत्री राष्ट्रदीप पचौरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबहादुर वर्मा, महिल मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा यादव व संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन राघव ने बताया कि टीईटी पास शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी में लगा दिया गया है। जिससे वे अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे है। बैठक में पदाधिकारियों ने पांच माह के मानदेय व तीन माह के एरियर व बोनस को दिलाने के साथ आंदोलन में घायल हुए साथियों को मुआवजा दिलाने की शासन प्रशासन से मांग की।

बैठक में गुंजन कुमारी, सरोज यादव, राजकुमारी, विमला कुमारी, सुधा कुमारी, अमरपाल, संतोष कुमार, धीरज हैप्पी चौहान, ऊषा कुमारी, छदामी लाल, शेखर यादव, अमर ¨सह, विमलेश, विमला प्रणव, रंजिता, नीरज, शीतल, रीता, सुमन, अंजली, शीलेश, हरिकांत, शशिप्रभा, कुसुम, मोहनलाल, अरुण कुमार, अनिल, मोनू कुमार मौजूद थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts