Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

'भ्रष्टाचार का अड्डा है शिक्षा विभाग', फैले भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए खाका तैयार


लखनऊ : माध्यमिक शिक्षक संघ की नवनियुक्त कमिटी ने गठन के एक दिन बाद ही बुधवार को संघ ने शिक्षा भवन के कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए खाका तैयार करना शुरू कर दिया है।
कमिटी का कहना है कि शिक्षकों और कर्मचारियों को परेशान कर धन उगाही होती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्विंस इंटर कॉलेज में सोमवार को हुई बैठक के बाद संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र ने यह जानकारी दी। बैठक में डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह के उस फैसले का विरोध किया गया, जिसमें उन्होंने प्रधानाचार्यों को जेल भिजवाने की धमकी दी थी। अनुराग ने बताया कि सिटीजन चार्टर लागू करवाए जाने की मांग और राजधानी के शिक्षक-शिक्षिकाओं के शिक्षा भवन के कार्यालयों में लांबित मामलों के सुलझाने के लिए वर्ष 2018 के 10 जनवरी 11 और 12 तारीख को बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन के प्रदेश मंत्री डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि शिक्षा भवन के कार्यलयों में बिना घूसखोरी कोई भी काम नहीं होता है, इस पर अंकुश लगाना पहली जिम्मेदारी होगी। एक तरफ काली चरण इंटर कॉलेज में माननीय न्यायालय के आदेश का बहाना लेकर वेतन भुगतान किया जा रहा है तो दूसरी तरफ इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों का वेतन भुगतान रोक दिया गया है।

sponsored links:


ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts