शिक्षक भर्ती मामलों में सरकार एक बड़ी हार की ओर: विशेष अपील हो सकती है ख़ारिज
🔴 कल सरकार की अपील का नम्बर नही आया जिसके बाद मैंने बताया था कि सुनवाई की अगली तिथि महीनों बाद की हो सकती है। अपील पर सुनवाई की अगली तिथि 3 अप्रैल 2018 है।
🔴 इतनी लम्बी तारीख़ क्यूँ, कैसे और किसके प्रयासों से लगी .... इस बारे में व्यर्थ में शोर करना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना है इसलिए शान्त रहने में ही समझदारी है। इस अपील में लम्बी डेट लगने से सभी चयनितों का लाभ होगा क्यूँकि अब सरकार कंटेम्पट के भँवर में फँसने वाली है।
🔵 माननीय उच्च न्यायालय की एकल पीठ द्वारा आदेश दिया गया था कि सरकार 2 माह में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करे। यदि सरकार द्वारा उक्त आदेश का पालन नही किया गया तब यह माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना होगी।
⚫आदेश के विरुद्ध सरकार द्वारा डबल बेंच में अपील किए जाने से सरकारी अधिकारी अवमानना के केस से बच नही पायेंगे। क्यूँकि ना तो सरकार की अपील एडमिट हुई है और ना ही सिंगल जज का आदेश स्टे हुआ है।
धन्यवाद।
#कुलदीप_सिंहsponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات