Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बिहार शिक्षक भर्ती: समान कार्य समान वेतन वाला मुद्दा मा० सर्वोच्च न्यायालय में आगामी सोमवार को बीस न० पर मा० न्यायमूर्ति ए०के० गोयल साहब एवं यू०यू० ललित साहब की बेंच में लगभग सुना जाना तय: Himanshu Rana

बिहार शिक्षक भर्ती —> समान कार्य समान वेतन वाला मुद्दा मा० सर्वोच्च न्यायालय में आगामी सोमवार को बीस न० पर मा० न्यायमूर्ति ए०के० गोयल साहब एवं यू०यू० ललित साहब की बेंच में लगभग सुना जाना तय है |



बिहार सरकार वित्त के अलावा वहाँ ख़ुद के द्वारा की गई भर्ती के विरोध में आ गई है और विशेष अनुज्ञा याचिका में 2002 में संविदा पर रखे गए शिक्षामित्रों का पुरज़ोर विरोध कर रही है कि इनकी नियुक्ति अवैध और ये नियोजित हैं जो हमारे dying cadre (सहायक अध्यापक) के जैसे नहीं हैं 😁😁😁😁😁 तो इनको वेतन क्यूँ?
यहाँ के एस०एम० न जाने क्यूँ ख़ुश थे ? 😂😂😂😂😂

ख़ूब जमेगा रंग तारीख़ 29,30 में जब दो राज्यों के एस०एम० मिलेंगे एक रिव्यू के लिए और दूसरे अपने बचाव के लिए | 😜😜😜😜

मामला गया बढ़िया बेंच में है स्टे के chances अब भी ज़्यादा हैं वरना रायता नहीं मट्ठा हो जाएगा बिहार में पैसे को लेकर लेकिन हो सकता है बेंच नोटिस इश्यू करके misc days में regular hearing के लिए लगाकर ख़त्म कर दे क्यूँकि भागने का मौक़ा कम ही देती है ये खंडपीठ |

हर हर महादेव 🚩🚩🚩🚩🚩


#राणा 😎

sponsored links:

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts