Shikshamitra: शिक्षामित्रों के मामलों में माननीय सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू की 35 केस एक साथ कनेक्ट हो चुके

 *सुप्रीम कोर्ट हलचल*:-

*मित्रों, इस समय, माननीय सुप्रीम कोर्ट की बेबसाइट पर कुल रिव्यू की ३५ केस एक साथ कनेक्ट हो चुके हैं, और प्रदर्शित भी हो रहा है
और जिसकी सुनवाई हेतु ३० जनवरी की संभावित डेट शो हो रही है। दिनांक - 29 जनवरी को शाम तक फाइनल केस लिस्ट बेबसाइट पर अपडेट होने पर ही कन्फर्म हो पायेगा कि 30 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई होगी या नहीं!*
उक्त जानकारी के साथ
*जय महाकाल*
प्रदीप पाल
जनपद- इलाहाबाद


*माननीय सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू की ३५ केस एक साथ कनेक्ट हो चुके हैं।*
  *जिसकी सुनवाई हेतु ३० जनवरी की संभावित डेट शो हो रही है।* केस लिस्ट आने पर ही कन्फर्म होगा।

   *संयुक्त सक्रिय टीम*
       *उत्तर प्रदेश*
sponsored links:

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق