#लखनऊ_धरना_की_पल_पल_कहानी
अनिल यादव की कलम से
✍️✍️✍️
आज सबसे पहले
#बीजेपी_ऑफिस पर बुलाया गया था
परन्तु संख्या 100 के आसपास ही होने के कारण प्रशासन ने बीजेपी ऑफिस के अंदर नही जाने दिया
इसके बाद वहाँ से लोग पैदल मार्च करते हुए
SCERT निसातगंज पहुंचे
वहाँ उन लोगों ने धरना दिया
तब सविंद्र विक्रम बहादुर सिंह सर से वार्ता हेतु
4 सदस्यों की टीम अंदर गई
जिनमें
1-मंदीप सिंह 12 बैच
2-अम्बरीष तिवारी 12 बैच
3-अभिषेक त्रिपाठी 14 बैच
4- एक सदस्य और 14 बैच का
शामिल थे
वार्ता निम्न प्रकार से हुई
👉 सबसे पहले 25 अंक भारांक कम करने की बात सर के सामने रखी गई
जिनमें सर ने जबाब देते हुए कहा कि आप लोगों को खुद समझना चाहिए कि ये जो भर्ती आ रही है ये उन लोगों के ही खाली हुए पद है
जिन लोगों ने 16 वर्ष तक रहने के बाद बाहर हुए हैं इनके लिए इतना भारांक दिया जा रहा है जो जायज है सरकार तो 65 हजार सरप्लस कह रही थी
👉अब दूसरा प्रश्न सर से किया गया कि पेपर को ओएमआर (omr) पर कराया जाय
इस पर सर ने कहा हम omr पर परीक्षा नही करा सकते
यह लिखित परीक्षा है ये सभी अत्ति लघुत्तरी में हल करने होंगे
👉अगला प्रश्न किया गया कि सर आप कम से कम 40% तक पासिंग मार्क लगवा दें
इसपर सर ने कहा इस भर्ती नियमावली बनकर तैयार है
इस परीक्षा में कोई पासिंग मार्क नही रहेगा
🌺🌺🌺🌺
नोट------
◆सबसे खुशी की बात ये थी कि सर ने कहा आप लोग टेट पास शिक्षा मित्र के चक्कर में न पड़े ये लोग इस भर्ती तक ही साथ हैं अगली 68500 की भर्ती हम अगस्त में ही देने जा रहे हैं जिसमें सभी बीटीसी के लोग ही चयनित होंगे
💐💐💐
जैसा कि धरने से पहले ही मैंने कहा था कि जब हमलोग 13 को scert गये थे तब ही सर जी ने जो बात कही वही बात आज भी सर ने सबके सामने रखी
हम लोगों का एक ध्येय था पासिंग मार्क न लगे
जिससे सभी बी टी सी 11,12,13,14,15, आदि सबका भला हो सके
लेकिन कुछ लोग पासिंग मार्क लगाने के लिए लगे थे उनको ये भी समझना चाहिए था कि हम शिक्षामित्र को बाहर करने के चक्कर में जो दो बार करके 68500 की भर्ती आ रही इसमे सबसे अधिक बी टी सी का नुकसान होगा
कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि ये कहाँ से नेता बनकर आ गए
तो मैं कहना चाहता हूँ कि मुझे नेता नही बनना है
लेकिन जितने भी नेता थे वे सभी लोग पासिंग मार्क रखने की जिद्द कर दी तो मुझे बहुत लोगों के कहने के बाद आगे आना पड़ा
आप सभी लोगों को फिर से एक बार धन्यवाद
आने वाली दोनों भर्तियाँ 68500+68500 में कोई भी tet पास बीटीसी नही बचेगा बल्कि 10 हजार seet भी खाली हो सकती है
पासिंग मार्क की कोई जरूरत नही थी
जो लोग TET पास है वही पासिंग मार्क है
बड़े बड़े लोगों से tet नही निकल रहा है
सबसे बड़ी बात
★ 20 दिसम्बर तक परीक्षा का कार्यक्रम PNP जारी करेगा
जनवरी के अतिंम सप्ताह में परीक्षा करायी जाएगी
★ परीक्षा कराने के बाद रिजल्ट PNP बेसिक विभाग को सौंप
देगा उसके बाद जिलेवार पदों के सापेक्ष विज्ञप्ति जारी होगी
★ 30 मार्च से पहले पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी
धन्यवाद
आपका
अनिल कुमार यादव
बीटीसी 2013 बैच
वाराणसी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
अनिल यादव की कलम से
✍️✍️✍️
आज सबसे पहले
#बीजेपी_ऑफिस पर बुलाया गया था
परन्तु संख्या 100 के आसपास ही होने के कारण प्रशासन ने बीजेपी ऑफिस के अंदर नही जाने दिया
इसके बाद वहाँ से लोग पैदल मार्च करते हुए
SCERT निसातगंज पहुंचे
वहाँ उन लोगों ने धरना दिया
तब सविंद्र विक्रम बहादुर सिंह सर से वार्ता हेतु
4 सदस्यों की टीम अंदर गई
जिनमें
1-मंदीप सिंह 12 बैच
2-अम्बरीष तिवारी 12 बैच
3-अभिषेक त्रिपाठी 14 बैच
4- एक सदस्य और 14 बैच का
शामिल थे
वार्ता निम्न प्रकार से हुई
👉 सबसे पहले 25 अंक भारांक कम करने की बात सर के सामने रखी गई
जिनमें सर ने जबाब देते हुए कहा कि आप लोगों को खुद समझना चाहिए कि ये जो भर्ती आ रही है ये उन लोगों के ही खाली हुए पद है
जिन लोगों ने 16 वर्ष तक रहने के बाद बाहर हुए हैं इनके लिए इतना भारांक दिया जा रहा है जो जायज है सरकार तो 65 हजार सरप्लस कह रही थी
👉अब दूसरा प्रश्न सर से किया गया कि पेपर को ओएमआर (omr) पर कराया जाय
इस पर सर ने कहा हम omr पर परीक्षा नही करा सकते
यह लिखित परीक्षा है ये सभी अत्ति लघुत्तरी में हल करने होंगे
👉अगला प्रश्न किया गया कि सर आप कम से कम 40% तक पासिंग मार्क लगवा दें
इसपर सर ने कहा इस भर्ती नियमावली बनकर तैयार है
इस परीक्षा में कोई पासिंग मार्क नही रहेगा
🌺🌺🌺🌺
नोट------
◆सबसे खुशी की बात ये थी कि सर ने कहा आप लोग टेट पास शिक्षा मित्र के चक्कर में न पड़े ये लोग इस भर्ती तक ही साथ हैं अगली 68500 की भर्ती हम अगस्त में ही देने जा रहे हैं जिसमें सभी बीटीसी के लोग ही चयनित होंगे
💐💐💐
जैसा कि धरने से पहले ही मैंने कहा था कि जब हमलोग 13 को scert गये थे तब ही सर जी ने जो बात कही वही बात आज भी सर ने सबके सामने रखी
हम लोगों का एक ध्येय था पासिंग मार्क न लगे
जिससे सभी बी टी सी 11,12,13,14,15, आदि सबका भला हो सके
लेकिन कुछ लोग पासिंग मार्क लगाने के लिए लगे थे उनको ये भी समझना चाहिए था कि हम शिक्षामित्र को बाहर करने के चक्कर में जो दो बार करके 68500 की भर्ती आ रही इसमे सबसे अधिक बी टी सी का नुकसान होगा
कुछ लोगों ने मुझसे पूछा कि ये कहाँ से नेता बनकर आ गए
तो मैं कहना चाहता हूँ कि मुझे नेता नही बनना है
लेकिन जितने भी नेता थे वे सभी लोग पासिंग मार्क रखने की जिद्द कर दी तो मुझे बहुत लोगों के कहने के बाद आगे आना पड़ा
आप सभी लोगों को फिर से एक बार धन्यवाद
आने वाली दोनों भर्तियाँ 68500+68500 में कोई भी tet पास बीटीसी नही बचेगा बल्कि 10 हजार seet भी खाली हो सकती है
पासिंग मार्क की कोई जरूरत नही थी
जो लोग TET पास है वही पासिंग मार्क है
बड़े बड़े लोगों से tet नही निकल रहा है
सबसे बड़ी बात
★ 20 दिसम्बर तक परीक्षा का कार्यक्रम PNP जारी करेगा
जनवरी के अतिंम सप्ताह में परीक्षा करायी जाएगी
★ परीक्षा कराने के बाद रिजल्ट PNP बेसिक विभाग को सौंप
देगा उसके बाद जिलेवार पदों के सापेक्ष विज्ञप्ति जारी होगी
★ 30 मार्च से पहले पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी
धन्यवाद
आपका
अनिल कुमार यादव
बीटीसी 2013 बैच
वाराणसी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات