सभी साथियों को नमस्कार
जैसा कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में आज 9342 LT के मैटर पर कोर्ट नंबर 16 में 21 नंबर पर डेली कॉज लिस्ट में केस लगा था
लगभग 4 मिनट चली
सुनवाई के दौरान सरकारी महाधिवक्ता की तरफ से फिर से डेट लेने की बात की गई
जज साहब ने कल के लिए डेट बोला तो सरकारी वकील नहीं तैयार परसों के लिए
बोला तो भी सरकारी वकील नहीं तैयार हुए बोले अभी हमारी तैयारी नहीं हो पाई
है और माननीय अशोक खरे जी बेरोजगारों के पक्ष से अपनी सारी बातें रख दिए
जज साहब ने कहा इससे साफ पता चलता है कि कौन कमजोर है और कौन डेट लेकर भाग
रहा है मामला 26 फरवरी को सुनवाई के लिए एडिशनल कॉज लिस्ट में लगा दिया गया
है फाइनल हियरिंग और ऑर्डर के लिए 9342 LT की जीत होकर रहेगी जैसा की
मैंने पहले ही अपने पोस्ट में लिख दिया था कि सरकार भले ही वैकेंसी को
निरस्त कर दी हो लेकिन कोर्ट से बेरोजगारों की जीत होगी योगी सरकार को एक
और बड़ा झटका लगने जा रहा है इस तानाशाही सरकार को कोर्ट से लगातार झटका
मिल रहा है और 26 फरवरी को फाइनल हियरिंग के दौरान ही कोर्ट में आर्डर
लिखवाया जाएगा और बेरोजगारों की एक बड़ी जीत होगी जैसा कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में आज 9342 LT के मैटर पर कोर्ट नंबर 16 में 21 नंबर पर डेली कॉज लिस्ट में केस लगा था
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद 32022 अनुदेशक की हमारे कुछ साथी भी आवेदन किए हैं उनके लिए भी यह खुशी की बात होगी और कम से कम यह भी क्लियर हो जाएगा कि पुरानी भर्तियों में अगर सरकार वैकेंसी निरस्त भी करती है तो भी कोर्ट उसको नहीं सुन रहा है और बेरोजगारों के पक्ष में ही निर्णय जा रहा है आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद...... ।।
sponsored links:
0 تعليقات