बिग ब्रेकिंग-
👉 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक दक्ष कुमार की समान कार्य समान वेतन की रीट पर माननीय हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला।
👉 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक दक्ष कुमार की समान कार्य समान वेतन की रीट पर माननीय हाईकोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला।
👉 साथियो जैसा कि आपको पता है कि दक्ष कुमार बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के मामले में दिनांक 03/01/2018 को कोर्ट ने बीएसए कासगंज को उनके बेतन भुगतान को कान्टीन्यू करने का आदेश दी थी।उसी मामले की सुनवाई करते हुए माननीय हाई कोर्ट ने दिनांक 23/02/2018 को फाइनल आर्डर दिया और कहा कि जब तक इन्हे नियोक्ता व्दारा सहायक अध्यापक के पद से शिक्षामित्र बनाये जाने का कोई लिखित आदेश देकर मूल विद्यालय भेजा नही जाता तब तक ये शिक्षामित्र है लेकिन सहायक अध्यापक के समान ही उस बिद्यालय पर कार्य कर रहे है इसलिए याची को तब तक सहायक अध्यापक का बेतन दिया जाय।साथियो इस आधार पर प्रदेश के उन शिक्षामित्र साथियो को लाभ मिलेगा जो अभी तक मूल बिद्यालय पर नही भेजे गये है और ना तो बीएसए व्दारा शिक्षामित्र बनाये जाने का कोई लिखित आदेश जारी नही हुआ है।
आपका
दक्ष कुमार प्रदेश संरक्षक
अनिल कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष
रश्मिकान्त व्दिवेदी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
धर्मेंद्र कुमार प्रदेश महामंत्री
संदीप दत्त प्रदेश कोषाध्यक्ष
व टीम दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ।
sponsored links:
0 تعليقات