आधा होगा NCERT का पाठ्यक्रम, स्कूली शिक्षा में सुधार को चल रहा प्रयास: जावेडकर
नई दिल्ली, प्रेट्र : स्कूली छात्रों को राहत देने और शिक्षा में मूलभूत
सुधार को लेकर केंद्र सरकार नई कोशिश करने जा रही है। केंद्रीय मानव संसाधन
विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम
(सिलेबस) घटाकर
आधा करने का फैसला किया है। 1जावड़ेकर ने कहा कि स्कूली छात्रों को राहत
दिलाने के लिए नया पाठ्यक्रम एनसीईआरटी के 2019 के शैक्षणिक सत्र से शुरू
किया जाएगा। फिलहाल स्कूल का पाठ्यक्रम बीए और बी.कॉम के कोर्स से भी
ज्यादा है और इसे कम कर के आधा किए जाने की जरूरत है जिससे सवार्ंगीण विकास
के लिए छात्रों को समय मिल सके।1राज्यसभा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में
शनिवार को केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि संसद में बजट सत्र के आगामी
हिस्से में इससे जुड़े एक विधेयक पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि
ज्ञान संबंधी कौशल के विकास के चरण में छात्रों को पूर्ण स्वायत्तता देने
की जरूरत है। स्कूली शिक्षा में सुधार के बारे में मंत्री ने कहा कि
परीक्षा और अगली कक्षा में नहीं भेजे जाने (यानी फेल करने) की प्रक्रिया
लागू होगी। बिना परीक्षा, कोई प्रतिस्पर्धा और लक्ष्य नहीं रहता।
sponsored links:
0 تعليقات