UPTET-2017
मा0 उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में मा0 जस्टिस राजेश सिंह चौहान जी की पीठ में यूपीटेट 2017 के सबसे अहम और निर्णायक *केस -28222/2017,MOHD RIZWAN AND 103 OTHRS एवम इससे बंच सभी केसों की सुनवाई 26 फरवरी 2018* को होगी।
मा0 उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में मा0 जस्टिस राजेश सिंह चौहान जी की पीठ में यूपीटेट 2017 के सबसे अहम और निर्णायक *केस -28222/2017,MOHD RIZWAN AND 103 OTHRS एवम इससे बंच सभी केसों की सुनवाई 26 फरवरी 2018* को होगी।
यह केस डेली कॉज लिस्ट में 24 न0 पर अपराह्न 2 बजे के बाद से लगातार सुना जाएगा।
उक्त सुनवाई से पहले ऑर्डर के मुताबिक नियामक को पुनः अनुपूरक काउंटर दाखिल करना है। जो सम्भवतः नियामक कल दाखिल कर देगा।
अब ये केस अंतिम फैसले की तरफ अग्रसर हैं। केस की लगभग सभी न्यायायिक
औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। इसके बाद कि स्थिति सिर्फ निर्णय आना ही शेष
बचता है।
*विशेष:-* टीम की तरफ से पूर्व में योजित याचिका-1652/2018, ABHISHEK SINGH
AND 86 OTHRS त्रुटि वश लिस्टिंग नही हो पा रही थी। लेकिन विशेष प्रयास से
अब ये याचिका भी लिस्ट हो गयी।
26 फरवरी को टीम एक मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कोर्ट में उतरेगी। नियामक का ऐसा कोई प्रश्न नही होगा,जिसका हमारे पास कोई जवाब न हो।
★हारा वही,जो लड़ा नही।
✍ *वैरागी*
sponsored links:
0 تعليقات