OMR विशेष आप सभी बैच की फरमाइश पर ।
68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा OMR पर हो इसके लिए विशाल प्रदर्शन का आयोजन 10 अप्रैल 2018 की तारीख निश्चित की गई है
68500 भर्ती परीक्षा OMR पर हो उसके लिए यह अंतिम प्रदर्शन है
और उम्मीद करता हु की यह अंतिम अवश्य है, मगर निर्णायक प्रदर्शन होगा आप
सभी के सहयोग से ।
सभी लोग घर से निकलें और अपने साथ 8~10 को ले कर निकले, हमारी ताकत और हमारा संघर्ष सरकार की कमजोरी है ।
10 अप्रैल को हर तरफ से आने वाली बस, ट्रेन, कार, आदि वाहनों पर सिर्फ बीटीसी का हुजूम दिखाई देना चाहिए ।
बीटीसी , 2012, 13, 14, आदि सभी बैच मिलकर या प्रदर्शन कर रहे है ।
इस रैली/प्रदर्शन में अगर सबसे ज्यादा जरूरत है तो वो है महिलाएं आप सभी से विनम्र निवेदन है कि इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कर के इस धरने को सफल बनाने में सहयोग करें ।
इस रैली/प्रदर्शन में अगर सबसे ज्यादा जरूरत है तो वो है महिलाएं आप सभी से विनम्र निवेदन है कि इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कर के इस धरने को सफल बनाने में सहयोग करें ।
महिलाएं हम सब के लिए ढाल का कार्य करती है ।
तुम ढाल बनो हम सब की, हम सब ये वादा करते है सभी समस्याओं का गला काट कर आपके सामने रख देंगे ।
यही तो बीटीसी की पहचान है ।
बीटीसी एकता जिन्दाबाद थी, है, रहेगी ।
बीटीसी एकता जिन्दाबाद थी, है, रहेगी ।
यह रैली परिवर्तन रैली होगी
सिर्फ एक मांग OMR, OMR, OMR, OMR, OMR.
एक बात आप सभी समझ ले कि यह तभी सम्भव है
जब संख्या 10000+ होगी ।
10 हजार संख्या 3 बैच मिल कर इकट्ठा करना कोई मुश्किल का काम नही है ।
जब संख्या 10000+ होगी ।
10 हजार संख्या 3 बैच मिल कर इकट्ठा करना कोई मुश्किल का काम नही है ।
10 अप्रैल 2018
लखनऊ
लखनऊ
धन्यवाद आप सभी का स्वागत है ।
sponsored links:
0 تعليقات