*12460 भर्ती में आरक्षण गलत लागू करने से अनारक्षित पद हो गए कम - AG*
1) कई BSA(बाबू/स्टेनो) आरक्षण लागू करने में गलती कर रहे हैं जिससे जनरल वर्ग का नुकसान हो रहा है।
*2) वेरटिक्ल आरक्षण यानी ओबीसी एससी एसटी आरक्षण 50% से ऊपर नहीं दिया जा सकता जबकि कुछ जनपदों में इस नियम की अनदेखी हो रही है।* (यह नियम इंद्रा साहनी के केस में सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच ने दिया था। इसमें कुछ राज्यो को नवीं अनुसूची के कारण छूट प्राप्त है पर यूपी को कोई छूट नहीं दी गयी है।)
.
.
3) यूपी में ओबीसी - 27%, एससी - 21% और एसटी को 2% आरक्षण दिया जाता है। आरक्षण लागू करते समय डेसीमल के बाद के अंक इग्नोर किये जाने चाहिए जिससे आरक्षण 50% की सीमा से अधिक न बढ़ने पाए। यदि राउंड ऑफ किया जाता है तो वह illegal है क्योंकि ऐसा करने से आरक्षण 50% से अधिक हो जाता है।
.
.
*4) श्रावस्ती का उदाहरण आपको समझा रहे हैं बाकी 50 जनपद भी अपने स्तर से कैलकुलेट करें।*
.
.
5) श्रावस्ती में कुल पद हैं 79।
ओबीसी 27% होना चाहिए।
79 का 27% हुआ 21.33। डेसीमल के बाद के अंक इग्नोर करेंगे और इस तरह 21 पद ओबीसी के होने चाहिए। दिए भी 21 गए हैं। अतः यह तो सही है।
.
.
*6) एससी 21% होना चाहिए। 79 का 21% हुआ 16.59। राउंड ऑफ नहीं करेंगे इसलिए एससी के पद होने चाहिए 16। पर दिए गए हैं 17 जो कि गलत है। एक पद एससी को एक्स्ट्रा दे दिया गया है।*
.
.
7) एसटी 2% होना चाहिए। 79 का 2% हुआ 1.58। राउंड ऑफ नहीं करेंगे इसलिए एसटी के पद होने चाहिए 1, दिए गए हैं 2 जो कि गलत है। एक पद एसटी को भी एक्स्ट्रा दिया गया है।
.
.
8) यानी BSA के अनुसार चलें तो 79 में
● ओबीसी को 21 पद दिए गए हैं (कुल पदों का 26.58%)
● एससी को 17 पद दिए गए हैं (कुल पदों का 21.52%)
● एसटी को 2 पद दिए गए हैं (कुल पदों का 2.53%)
.
*इस तरह कुल आरक्षण प्रतिशत हुआ 26.58 + 21.52 + 2.53 = 50.63% जो illegal है।*
.
.
9) जबकि आरक्षण सही से लागू करने पर कुल 79 पदों में ऐसे वर्गीकरण होना चाहिए।
● ओबीसी - 21
● एससी - 16
● एसटी - 1
● अनारक्षित - 41 (BSA ने दी 39)
.
इसी तरह बाकी जनपदों में भी अनारक्षित सीटें निकलकर आ सकती हैं।
.
.
*10) अपने अपने जिलो की सीटों की परसेंटेज निकालकर कमेंट में दें और यदि आपके जिले में भी आरक्षण 50% से अधिक दिया गया है तो BSA, DM और सचिव को ज्ञापन देकर इस गलती से अवगत कराएं।
0 تعليقات