लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई 68500 सहायक अध्यापकों की
भर्ती के चयन के लिए राजधानी में 24 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित हुई।
परीक्षा में शिक्षामित्रों के साथ सामान्य अभ्यर्थी भी शामिल हुए।
रविवार को हुई परीक्षा में योगी सरकार की पर्यटन योजनाओं में प्रमुख स्थान
रखने वाले नैमिषारण्य, 21वें मुख्य चुनाव आयुक्त, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन,
नागरिकों के मूलभूत कर्तव्यों, विश्व शौचालय दिवस व स्वच्छता सर्वेक्षण पर
आधारित सवाल पूछे गए थे। राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज से परीक्षा देकर
निकली स्वेता सिंह ने बताया कि परीक्षा में संस्कृति व साइंस के सवाल कठिन
थे। जैसे संस्कृत से सवाल था कि सुखार्त में कौन सी संधि है। प्रत्येकम पद
में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है। पठनीय पद में कौन सा प्रत्यय है। ऐसे ही
सवाल था प्रधानमंत्री में कौन सा समास है। शिवानी श्रीवास्तव व अस्मिता
मिश्र ने बताया कि साइंस में सवाल था कि हैलोजनों में सबसे अधिक इलेक्ट्रान
स्नेहता किस तत्व की है। कौन सी रुधिर वाहिका फेफड़ों में ऑक्सीजन रुधिर
को मानव हृदय के बांए आलिंद तक ले जाती है।
0 تعليقات