Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

LT GRADE: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में हर एक सीट पर कड़ा मुकाबला, शिक्षक बनने के लिए युवाओं में बढ़ा रुझान

इलाहाबाद : शिक्षक बनने के लिए युवाओं में रुझान बढ़ा है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों के बड़ी संख्या में आवेदन बता रहे हैं कि एक-एक सीट पर लगभग 75 युवाओं ने दावेदारी की है। इनमें अधिकांश प्रतियोगी परीक्षा देने वाले व कंप्यूटर इंजीनियर तक शामिल हैं।

उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से 29 जुलाई को प्रस्तावित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 16 अप्रैल तक करीब साढ़े सात लाख ऑनलाइन आवेदन हो चुके थे। विभिन्न याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से हुए निर्देश के बाद आयोग में चार से 18 जून तक बड़ी संख्या में और आवेदन हुए। अब आवेदनों की संख्या पौने आठ लाख हो चुकी है, जबकि शिक्षकों की रिक्तियां केवल 10768 ही हैं। आकड़ों पर गौर करें तो 10768 रिक्तियों के सापेक्ष पौने आठ लाख आवेदकों की दावेदारी से हर सीट पर करीब 75 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। सूत्र बताते हैं कि आयोग की अब तक हुई परीक्षाओं में असफल रहे पीसीएस परीक्षा के अभ्यर्थियों व कंप्यूटर इंजीनियर आदि ने भी आवेदन किए हैं। आसार हैं कि एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में चयनित होना आसान नहीं होगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts