Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPSC: पीसीएस मेंस 2017 में पहुंचे 89.88% अभ्यर्थी

इलाहाबाद : पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। इलाहाबाद और लखनऊ में बने कुल 28 केंद्रों में दोनों पालियों में कुल पंजीकृत 13663 के सापेक्ष 12281 यानी 89.88 फीसद उपस्थिति रही।
1383 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहले दिन अनिवार्य विषय सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई, आयोग ने दोनों जिलों में अभ्यर्थियों पर निगरानी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पहले दिन प्रथम सत्र में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र और दूसरे सत्र में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। 1दोनों सत्रों की परीक्षा में 150-150 वैकल्पिक प्रश्न रहे। परीक्षाएं प्रथम सत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे यानी दो-दो घंटे की हुई। परीक्षा देने जाते समय तो अभ्यर्थियों के चेहरे की हवाइयां उड़ी रहीं, क्योंकि उलझाऊ प्रश्नों के पूर्व के अनुभव उन्हें सताते रहे लेकिन, परीक्षा देकर बाहर निकले तो चेहरे खिले रहे। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि दोनों जिलों के सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। मंगलवार को भी अनिवार्य विषय की परीक्षा होनी है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts