Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी-2017 के अंकपत्र, प्रमाण-पत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से सोमवार को

फैजाबाद। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शिक्षक बनने की राह देख रहे युवाओं को टीईटी-2017 के अंकपत्र, प्रमाण-पत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से सोमवार को अभ्यर्थियों को वितरित किया जाएगा।
मालूम हो कि 15 अक्तूबर 2017 को प्राथमिक व जूनियर स्तर की टीईटी परीक्षा कराई गई थी। जिसका नवंबर माह में परिणाम घोषित किया गया। लेकिन प्राथमिक स्तर की टीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों ने कई प्रश्नों पर आपत्ति जताई थी। जिस पर अंतिम निर्णय के अनुसार तीन प्रश्नों पर समान अंक देने के कारण पीएनपी को संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित करना पड़ा। जिसके कारण शिक्षक भर्ती परीक्षा 12 मार्च के स्थान पर 27 मई को संपन्न कराई गई। इस परीक्षा परिणाम 30 जुलाई को आना है। जिसके बाद शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अगस्त से आवेदन लिए जाएंगे। जिसमें टीईटी-2017 के अंकपत्र व प्रमाण-पत्र की अभ्यर्थियों को आवश्यकता पड़ेगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में टीईटी प्रमाण पत्रों के वितरण पटल प्रभारी अनमोल श्रीवास्तव ने बताया कि टीईटी-2017 के प्राथमिक स्तर के अंकपत्र, प्रमाण-पत्र डायट को प्राप्त हो चुके थे, जिनका वितरण पिछले सप्ताह ही होना था। लेकिन हस्ताक्षर न होने के कारण वितरण नहीं हो सका। अब हस्ताक्षर कार्य पूर्ण हो गया। सोमवार को वितरण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगा। बताया कि प्रमाण-पत्र के लिए अभ्यर्थियों को अपनी मूल प्रमाण पत्र, उसकी एक छायाप्रति, दो फोटो साथ लाना होगा। जबकि जूनियर स्तर टीईटी के प्रमाण-पत्र का 16 जुलाई से ही वितरण जारी है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts