साथ ही शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। जूनियर हाईस्कूल में खाली सहायक अध्यापकों के पद भरने और अंतरजनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों को उनके गृह ब्लॉक में तैनाती करने की मांग दोहराई गई। साथ ही नव नियुक्त अनुचरों को नियमित वेतन देने की मांग की गई।
उन्होंने कहा कि 2004 और 2006 में पदोन्नित पाए अध्यापकों की वेतन विसंगति को तत्काल दूर किया जाए। बैठक के बाद मांगों को लेकर बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व मंत्री जयराम वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में शिव प्रकाश शर्मा, सुरेश चंद्र, पीताम्बर, अब्दुर्रहीम, भूपेंद्र प्रताप सिंह, मु.यहिया खान, जलालुद्दीन अंसारी, अख्तर आलम, चंद्रशेखर मिश्र, शिव प्रसाद सिंह, अवधेश मणि त्रिपाठी, सुरेश पाठक, अनिल कुमार, अमर बहादुर सिंह, अश्विनी कुमार चौधरी, मु.नसीम, राम करन यादव आदि उपस्थित रहे।
0 تعليقات