फैजाबाद। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रो. जेएस संधू ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक एक ऐसी पूंजी हैं जिनके किए
गए शैक्षिक व वैज्ञानिक कार्यों के फलस्वरूप विश्वविद्यालय इस मुकाम पर
खड़ा है।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के
बाद इनकी भरपाई होना बड़ी चुनौती होगी। कुलपति ने सुझाव देते हुए कहा कि हम
प्रयास करेंगे कि विश्वविद्यालय में ऐसी सेवायोजन सेल गठित हो जो नियमित
सेवा समाप्त करने वाले वैज्ञानिक तथा शिक्षकों को उनकी विषय विशेषज्ञता के
आधार पर संबंधित निजी संस्थाओं में उपयोग के लिए नियोजित कराने का कार्य
करे। कुलपति शनिवार को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के विदाई समारोह में
बोल रहे थे। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों डॉ. एएच खान, डॉ.
जेपी सिंह, डॉ. आरए सिंह, डॉ. दिनेश चंद्र सिंह, डॉ. हरिश्चंद्र यादव, डॉ.
आरके चौधरी, डॉ. आरआर यादव तथा डॉ. ओपी राव को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र
प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कृषि संकाय के अध्यक्ष व अधिष्ठाता
कृषि डॉ. केएन सिंह, निदेशक शोध डॉ. एनबी सिंह, अधिष्ठाता उद्यान एवं
वानिकी डॉ. विक्रमा प्रसाद पांडेय, अधिष्ठाता मत्स्यकीय, डॉ. शकीला खान आदि
ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 تعليقات