Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एलटी ग्रेड की परीक्षा में आयोग का नया गड़बड़झाला, जारी कर दिए कई अभ्यर्थियों के दो एमिट कार्ड

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की भर्तियों से विवादों का नाता खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का है, जिसमें कई अभ्यार्थी को दो अलग अलग परीक्षा केन्द्र के प्रवेश पत्र मिले हैं। यानी उन्होंने परीक्षा के लिए जब प्रवेश पत्र डाउनलोड किया तो दो अलग-अलग जगह परीक्षा केन्द्र
दर्शाया गया। ऐसा ही एक प्रवेश पत्र एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की अभ्यार्थी मोनिका बाजपेई को मिला है। जिसमे एक प्रवेश पत्र में उनका सेंटर भारत इंटरमीडिएट कालेज भरतकुंड में, जबकि दूसरा परीक्षा केन्द्र गणेश शिव सागर महिला महाविद्यालय देवकाली के लिये जारी हुआ है। मामले में आयोग ने सचिव जगदीश ने इस मामले पर सफाई देते हुये कहा है कि अंतिम समय में परीक्षा केंद्र बदलने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। फिलहाल जिन केंद्र को बदला गया है उनकी नोटिस वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अभ्यार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर संबंधित जानकारी देख सकते है।
UPPSCs new mess came in front as it issued two amit cards to many candidates

क्या हैं मामला
यूपी के राजकीय कालेज में 10768 पदों वाली टीचर भर्ती 2018 की लिखित 29 जुलाई को होनी है। इसे यूपीपीएससी पहली बार करा रहा है। इस भर्ती के लिये 7.63 लाख अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया है । जिसमे कई अभ्यार्थी शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें दो एडमिट कार्ड मिला है। इस कड़ी में मोनिका बाजपेयी अनुक्रमांक 682745 को दो कालेजों के लिए एडमिट कार्ड मिलने का प्रकरण सामने आया है। मोनिका को पहले डाउनलोड किये एडमिट कार्ड में श्री भारत इंटरमीडिएट कालेज नंदी ग्राम भरतकुंड, फैजाबाद परीक्षा केंद्र के तौर पर मिला। जबकि दूसरे एडमिट कार्ड में जय गणोश शिव सागर महिला महाविद्यालय देवकाली, फैजाबाद परीक्षा केंद्र का प्रवेशपत्र जारी हुआ है।

सोशल मीडिया ने खोला राज
प्रवेश पत्र गड़बड़ी मामले के सामने आने की वजह सोशल मीडिया है। जिस पर अभ्यार्थी ने आयोग की गडबडी से मिले प्रवेश पत्र को अपलोड कर सवाल उठाया। मामला वायरल हुआ और आयोग की किरकिरी शुरू हुई तो आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि यह स्थिति अंतिम समय में परीक्षा केंद्र बदलने के कारण हुई है। लखनऊ, फतेहपुर, मथुरा, फैजाबाद जिले में एक-एक केंद्र बदला गया है, वहीं आगरा और उन्नाव जिले में तीन-तीन केंद्रों में बदलाव हुआ है। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की ओर से बदले परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। जो वेबसाइट पर उपलब्ध है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts