लखनऊ: शैक्षिक सत्र 2018-19 में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के जनपद में समायोजन एवं पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी न होने पर बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ़ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने नाराजगी जताई है।
उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर 19 अगस्त तक समायोजन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन एवं पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया पांच अगस्त तक पूरी करने के आदेश जारी किए गए थे। साथ ही 14 अगस्त तक पूरी रिपोर्ट भी मांगी थी। लेकिन अब तक तमाम जिले ऐसे हैं जहां स्थानांतरण एवं समायोजन की प्रक्रिया ही नहीं पूरी की गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि स्थानांतरण की प्रक्रिया में कोई भी विद्यालय एकल न हो।
0 تعليقات