मिर्जापुर। शिक्षा निदेशक बेसिक और सचिव उत्तर प्रदेेश बेसिक शिक्षा परिषद
इलाहाबाद के निर्देश पर समायोजित शिक्षामित्रों को उनके मूल तैनाती स्थल पर
भेजा जा रहा है।
इसके लिए शिक्षामित्रों से विकल्प लेकर उन्हें विद्यालयों
में तैनात किया जा रहा है। जनपद में मूल विद्यालयों में तैनाती के लिए 965
शिक्षामित्रों ने विकल्प भरा था, जिसमें से 803 समायोजित शिक्षामित्रों की
सूची बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जारी की है। इसमें से 163 समायोजित
शिक्षामित्रों ने स्कूलों का विकल्प भरा था। बीएसए ने कहा कि समायोजित
शिक्षामित्रों को उनके भरे गए विकल्प के अनुसार स्कूलों में तैनाती दी गई
है। संबंधित शिक्षामित्र पदभार ग्रहण करके पठन पाठन सुनिश्चित करें।
0 تعليقات