एनबीटी, लखनऊ: प्रदेश सरकार और शासन की ओर से लगातार मिल रहे खोखले
आश्वासनों से त्रस्त होकर शिक्षामित्र 25 अगस्त को ईको गार्डन में महासभा
करेंगे।
उनकी मांग है समयबद्ध सीमा को निर्धारित करते हुए आम शिक्षकों के
हित में निर्णय जल्द से जल्द लिया जाए। आम शिक्षक शिक्षा शिक्षामित्र
असोसिएशन की अध्यक्ष उमा देवी ने बताया कि उनका धरना 18 मई से ईको गार्डन
में चल रहा है, पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सिर के बाल मुंडवाने के
बावजूद सरकार की ओर से वार्ता कर मामले का हल निकालने का प्रयास नहीं किया
जा रहा है। अब तक प्रदेश में 723 आम शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है।
समयबद्ध निराकरण नहीं करने और महज खोखले आश्वासन देने से आम शिक्षामित्रों
में आक्रोश है।
0 تعليقات