DSSSB Exam: TGT और PGT शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जानिए परीक्षा से संबंधित हर जानकारी
नई दिल्ली: DSSSB Exam: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड DSSSB इन दिनो ट्रेंड ग्रेजएट टीचर (TGT) के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करवा रहा है. DSSSB ने ट्रेंड ग्रेजएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों पर भर्ती परीक्षा (DSSSB Exam) का शेड्यूल जारी कर दिया है.
DSSSB ने समाचार पत्रों में परीक्षा के शेड्यूल से संबंधित नोटिफिकेशन प्रकाशित करवाया है. इस नोटिफिकेशन में शिक्षकों के कई पदों पर भर्ती परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड (DSSSB Admit Card) की जानकारी दी गई है. DSSSB शिक्षकों के पदों पर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को OMR शीट पर भरनी होगी.
भर्ती परीक्षा का शेड्यूल (DSSSB Exam Schedule)
पद का नाम, परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी नीचे दी गई है.
टीजीटी हिंदी (महिला)तारीख: 23 अगस्त 2018परीक्षा 3 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 बजे शुरू होगी.पीजीटी फाइन आर्ट(महिला)तारीख: 27 अगस्त 2018टीजीटी हिंदी (महिला)तारीख: 28 अगस्त 2018टीजीटी हिंदी (पुरूष)तारीख: 28 अगस्त 2018टीजीटी इंग्लिश (महिला)तारीख और समय: 8 सितंबर 10:30 am-12:30pmएडमिट कार्ड 29 अगस्त 2018से 4 सितंबर 2018 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं.टीजीटी सोशल साइंस (पुरूष)तारीख और समय: 9 सितंबर 10:30 am-12:30pmएडमिट कार्ड 30 अगस्त 2018 से 5 सितंबर 2018 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं.टीजीटी संसकृत (पुरूष)फिजिकल एजुकेशन टीचरडोमेसटिक साइंस टीचरटीजीटी उर्दू (महिला)फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक)तारीख और समय: 16 सितंबर 10:30 am-12:30pmएडमिट कार्ड 6 सितंबर 2018 से 12 सितंबर 2018 के बीच डाउनलोड कर सकते हैं.
0 تعليقات