Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया : 30 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती के आवेदन जल्द

भोपाल | मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए 30 हजार खाली पदों पर 15 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी | मुख्यमंत्री ने मंगलवार के दिन शाम को बल्लभ भवन में संबल योजना के अंतर्गत 30 हजार पदों पर भर्ती करने की बात कही |
मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए आदेश भी दिए | वल्लभ भवन में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में मुख्य सचिव बीपी सिंह तथा अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे |
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ने 2013 के चुनावों में कहा था कि नियमित शिक्षक भर्ती प्रत्येक वर्ष कराई जाएगी लेकिन अभी तक कोई भी भर्ती नियमित रूप से शिक्षकों के लिए नहीं करवाई गई | अधिक वर्षों से इंतजार कर रहे राज्य के लगभग 10 लाख से अधिक उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में अपने आवेदन कर सकेंगे |
आवेदन करने के लिए छात्रों के पास डीएलएड, बीएड डिग्री अनिवार्य है | भर्ती परीक्षा में स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षक आरक्षण की मांग लंबे समय से कर रहे हैं लेकिन अतिथि शिक्षकों के लिए कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए |

जानकारी के अनुसार राज्य में होने वाले चुनावों की वजह से अक्टूबर के महीने में दूसरे सप्ताह से ही चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो सकती है | आचार संहिता लागू होने से पहले ही मुख्यमंत्री शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को करवाना चाहते हैं | 15 अगस्त से यह प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी और 10 सितंबर तक छात्र अपने आवेदन कर सकेंगे | शिक्षकों की भर्ती किस आधार पर होगी इसका फैसला मुख्यमंत्री द्वारा अगले हफ्ते तक किया जाएगा |

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts