15 जिलों में आधार नामांकन 70 फीसदी से कम, इन जिलों के बीएसए से माँगा स्पष्टीकरण

परिषदीय स्कूलों में जनवरी 2018 में छात्रों का नामांकन महज 65 फीसदी रहा है। उसके बाद कुछ जिलों ने प्रयास करके इसे बढ़ाया लेकिन अब भी प्रदेश के 15 जिलों कासगंज, बरेली, अमेठी, बलिया, बुलंदशहर,
अलीगढ़, गाजियाबाद, औरैया, झांसी, महराजगंज, मथुरा, सिद्धार्थनगर, इटावा और कानपुर देहात के परिषदीय स्कूलों में बच्चों का आधार नामांकन 70 फीसदी से कम है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिविर कार्यालय रूबी सिंह ने इन जिलों के बीएसए से 10 अगस्त तक स्पष्टीकरण मांगा है। संख्या में स्पष्ट हो रहा है कि बीएसए आधार नामांकन में रुचि नहीं ले रहे हैं। यह कार्य तीव्र गति से चलाया जाए।