PCS-J 2018: पीसीएस जे परीक्षा 2018 का नोटिफिकेशन जल्द

इलाहाबाद : पीसीएस जे के 330 पदों पर भर्ती के लिए उप्र लोक सेवा आयोग यानी यूपी पीएससी से नोटिफिकेशन इसी सप्ताह के अंत तक जारी होने की उम्मीद है। यूपी पीएससी ने इसके संकेत दिए हैं। यह भी कहा है कि आवेदन लेने के साथ परीक्षा के लिए तैयारी भी शुरू की गई है।
बुधवार को लखनऊ में मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में यूपी पीएससी के सचिव ने परीक्षा की तैयारी से उन्हें अवगत भी कराया। उप्र न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) यानी यूपी पीसीएस जे (प्रारंभिक) परीक्षा 2018, फिलहाल 330 पदों के अधियाचन के अनुसार हो रही है। यूपी पीएससी को इसका अधियाचन मई माह में ही मिल गया था। यह परीक्षा पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट को करानी थी। हाईकोर्ट के प्रस्ताव को नामंजूर करते हुए शासन ने इसकी जिम्मेदारी आखिरकार यूपी पीएससी को ही दी। माना जा रहा था कि नोटिफिकेशन जून में ही आएगा लेकिन पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा और 29 जुलाई को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की व्यस्तता के बीच यूपी पीएससी ने पीसीएस जे 2018 का विज्ञापन अगस्त में जारी करने का निर्णय लिया। सचिव जगदीश का कहना है कि विज्ञापन तैयार है। इसी सप्ताह के अंत तक नोटिफिकेशन जारी कर सकते हैं।