प्रश्न : अगर विद्यालय कॊ B E O ने चेक किया औऱ बँद पाया गया तब क्या होगा ?
- प्रदेश में भर्तियाँ न हुईं तो खाली नजर आएंगे सरकारी महकमे, इस वक्त करीब 3.5 लाख पद रिक्त हैं सरकारी विभागों में
- प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अन्तर्गत सहायक अध्यापक के पद पर प्रथम बैच में मौलिक नियुक्ति प्राप्त सहायक अध्यापकों का हाईस्कूल, इन्टरमीडिएट, स्नातक और बी. एड. अंक पत्रों का सत्यापन विवरण: महराजगंज
- कोर्ट के फैसले के बाद 1.70 लाख शिक्षामित्र बेरोजगार : समान कार्य, समान वेतन लागू करे सरकार
- एनसीटीई में नवंबर 2010 के पैरा चार में शिक्षामित्रों को शामिल कर टीईटी में छूट प्रदान, मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
- शिक्षिका और शिक्षामित्र में हुआ प्यार : 'प्यार में पागल' शिक्षामित्र ने उठाया खौफनाक कदम
- शिक्षामित्रों के बारे में सरकार क्या विचार कर रही है सुने पूरी ऑडियो
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे जी ने एटा में शिक्षामित्रों के सवाल पर क्या जवाब दिया सुनें
प्रश्न :MDM संख्या शून्य kyn दे ?
उत्तर :शासन कॊ धरने की जानकारी होगी ,अगर आप MDM की संख्या देते है तो इसका मतलब आप का विद्यालय खुला है ।
हमारा मकसद ही यही है की सरकार कॊ पता चले की पुरानी पेंशन के विरोध में समस्त कर्मचारी एक जुट है वा विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।
प्रश्न:M D M की संख्या शून्य देने से या विद्यालय बँद करने से कोई विभागीय कार्यवाही हुई तो ?
उत्तर :अगर पुरानी पेंशन बहाली के धरने के लिये कोई विभागीय कार्य वाही होगी तो सबसे पहले जिला अध्यक्ष ,जिले की पूरी टीम ,फिर ब्लॉक अध्यक्ष ,ब्लॉक की पूरी टीम पर कार्यवाही होगी ।उसके बाद शिक्षक का नंबर आएगा ।आप सब निडर रहे ।संघटन पर भरोसा रखे ।
प्रश्न :हम क्यों जाए धरने पर सब तो जा रहे है ?
उत्तर :वेतन 5 तारीख कॊ नहीँ आता तो पूँछ ताछ शुरु हो जाती है ।धरना किसी व्यक्ति विशेष के लिये नहीँ है सब के हित के लिये है ।अगर अभी धरने पर नहीँ गये तो बुढ़ापा नरक के समान हो जाएगा इसको कही लिख कर रख लीजिये ।
प्रश्न :हमें तो पेंशन मिल ही रही है ,हम क्यों बवाल में पड़े ?
उत्तर :सरकार 50साल में स्क्रीनिंग करवा रही है ।उसकी मंशा यह भी है की प्राइमरी विद्यालय कॊ प्राइवेट हाथों में दे दो ।ज़रूरी नहीँ की आप कॊ पेंशन मिले ही ,आप की पेंशन भी छीनी जा सकती है ।अगर अभी एकजुट नहीँ हुए तो भविष्य में धरना पेंशन के लिये नहीँ नौकरी बचाने के लिये करना पड़ेगा ।
प्रश्न :पेंशन के लिये पहले भी धरना हुआ ,कुछ नहीँ हुआ अब इस धरने में क्या खास ?
उत्तर इस धरनेमें करीब 40मान्यता प्राप्त संघ साथ है ।जिसमें ias ,pcs संघ से लेकर सफाई कर्मचारी संघ तक शामिल है ।धरने की अध्यक्षता श्री दिनेश चंद शर्मा जी कर रहे है ।सभी संघ एक साथ मिलकर प्रयास करेंगे तो परिणाम अनुकूल ही मिलेगा ।
प्रश्न:अगर धरने में ना गये तो क्या होगा ?
उत्तर :धरने में ना जाकर आप सिर्फ अपना भविष्य बरबाद करने की पट कथा ही लिख रहे होंगे ,ज्यादा से ज्यादा एक आकस्मिक अवकाश बचा लेंगे ।
मित्रों यह लड़ाई अब आर पार की होने जा रही है ।अगर इस लड़ाई में आप कॊ थोड़ा सा भी योगदान देना है तो 09aug कॊ आकस्मिक अवकाश लेकर अपने समस्त स्टाफ ,मित्रों के साथ धरने पर पहुँचे ।
0 Comments