Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज 5 अगस्त को शिक्षामित्र पदाधिकारियों का होगा चुनाव:अनिल यादव

निर्देश:-सभी लोगो को सूचित किया जाता है  आज दिनाक 5 अगस्त दिन रविवार दोपहर  12 बजे तक हर हाल में 4 ब्लाक बी दारूल शफा लखनऊ में पहुँचे।अनिल यादव
नोटिस:-सभी निवर्तमान पदाधीकरियो से अपील है कल हो ने वाले बैठक /चुनाव में किसी भी दसा में दोपहर 12 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुचे ।यदि किसी भी पद के लिए कोई दूसरा ब्यक्ति पहले पहुच कर निर्धारित नियम के अनुसार नामांकन किसी भी पद के लिए दाखिल करता है तथा उस पद के लिए कोई दूसरा ब्यक्ति नामांकन 2 बजे तक नही करता है तो उस ब्यक्ति को जिस पद के लिए नामांकन करेगा उस पद पर चुनाव कमेटी मनोनयन कर देगी।जिसकी जिम्मेदारी अनुपस्थित निबर्तमान जिला अध्यक्ष, महा मंत्री, एवम प्रांतीय निबर्तमान पदाधिकारि की स्वयं होगी बाद में कोई विचार नही करेगी कोर कमेटी इस लिए हर हाल में 12 बजे तक मीटिंग स्थल पर पहुच कर अपना अपना पर्चा भर के जमा कर दे।अनिल यादव

आज 5 अगस्त को निम्न पदों पर चुनाव होगा:
1-प्रदेश संरक्षक एक पद,2-प्रदेश अध्यक्ष एक पद,3- प्रदेश महा मंत्री एक पद,4-प्रदेश उपाध्यक्ष तीन पद,5-प्रदेश कोषाध्यक्ष एक पद,6-प्रदेश मंत्री तीन पद,7-प्रदेश सचिव तीन पद,8 -प्रदेश प्रवक्ता तीन पद,9-प्रदेश मीडिया प्रभारी दो पद,10-प्रदेश संगठन मंत्री दो पद।पर मनोनयन /चुनाव होगा। वही महिला विंग के लिए-1-प्रदेश अध्यक्ष एक पद,2-महा मंत्री एक पद,3-उपाध्यक्ष एक पद,4 -प्रवक्ता एक पद के लिए चुनाव /मनोनयन किया जाएगा तथा 75 जिला के लिए अध्यक्ष व महा मंत्री, एवम 18 मंडलो के अध्यक्ष व महा मंत्री के लिए होगा चुनाव।अनिल यादव*

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts