आम शिक्षक / शिक्षामित्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
मेरे प्रिय भाई और बहनो आज दिनांक 05-08-2018 दिन रविवार को अपने- अपने जनपद पर बिना किसी भेदभाव,प्रदेश के शिक्षामित्र सम्मान हेतु आप लोग अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में *मांग पत्र था प्रेस विज्ञप्ति* देने की कृपा करें।
और मांग पत्र देते समय का एक फोटो तथा एक
वीडियो जरूर बना ले, जिससे एक एलबम बनाया जा सके। जो हम सभी के
भविष्य के लिए अति उत्तम साबित होगा। मैं अपने प्रिय भाई-बहन से आशा करती
हूं की आप भाई-बहन अपनी सम्मान के लिए आज भारतीय जनता पार्टी कार्यलय में
मांग पत्र के साथ प्रेस विज्ञप्ति जरूर देंगे।मेरे प्रिय भाई और बहनो आज दिनांक 05-08-2018 दिन रविवार को अपने- अपने जनपद पर बिना किसी भेदभाव,प्रदेश के शिक्षामित्र सम्मान हेतु आप लोग अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में *मांग पत्र था प्रेस विज्ञप्ति* देने की कृपा करें।
*आपकी बहन*
*उमा देवी*
*इको गार्डेन लखनऊ उतर प्रदेश*
0 تعليقات