समायोजित शिक्षामित्र शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षामित्रों ने बीएसए
दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। इसके बाद शिक्षामित्रों ने एडी
बेसिक से मिलकर उन्हें अपनी दिक्कतें बताईं।
बीएसए कार्यालय पर धरना देते हुए जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि शासन के
आदेशों का उल्लंघन करते हुए बीएसए ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत
शिक्षामित्रों को उनकी स्वेच्छा के बगैर ही उनके मूल तैनाती वाले स्कूलों
में भेजने के विकल्प भरवाए जा रहे हैं। केपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को
दूसरे दिन भी शिक्षामित्रों ने इस पर चर्चा के लिए बीएसए तनुजा त्रिपाठी से
बात करने की कोशिश की लेकिन उनके दफ्तर न पहुंचने से वार्ता नहीं हो सकी।
इसके बाद शिक्षामित्र अपनी दिक्कतों को लेकर एडी बेसिक से मिले। उन्होंने
आश्वासन कि इस संबंध में वह बीएसए से बात करेंगे। अगर गलत आदेश जारी किया
गया है तो उसे संशोधित कराया जाएगा।
0 تعليقات