जागरण संवाददाता, बरेली : अंतरजनपदीय महिला शिक्षकों की तैनाती, सरप्लस
शिक्षकों का समायोजन और शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापस भेजने को
लेकर एडी बेसिक ने सख्ती दिखाते हुए बीएसए को तलब किया। शिक्षामित्रों के
मामले पर जमकर फटकार लगाई।
सभी जिलों के अफसरों को तीनों प्रक्रियाएं
शासनादेश के अनुसार संपन्न करने के निर्देश दिए हैं। जबरन भरवा रहे फार्म
शुक्रवार को शिक्षामित्र एडी बेसिक से मिलने पहुंचे। बीएसए पर शासनादेश
का उलंघन करने का आरोप लगाया। कहा, शासनादेश में स्पष्ट है कि जो
शिक्षामित्र समायोजित विद्यालय से मूल विद्यालय में वापस जाना चाहता है
उन्हीं से आवेदन लिए जाए। खंड शिक्षाधिकारी जबरन वापसी के आवेदन फार्म भरवा
रहे हैं। महिला शिक्षामित्रों राहत नहीं मिल सकी है। रक्षाबंधन पर्व आ
चुका है लेकिन जुलाई माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। जिस पर एडी बेसिक
ने पटक सहायक सहित बीएसए पर नाराजगी जताई व आश्वासन दिया। इसके बाद
शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पहुंचे और धरना-प्रदर्शन जारी रखा। अंतर जनपदीय
शिक्षिकाएं भी लगा रहीं चक्कर
शुक्रवार को फरीदपुर डायट में सर प्लस शिक्षकों की बीएसए ने काउंसिलिंग
आयोजित की। इसमें अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। शिक्षकों ने नियमों की
अनदेखी के आरोप लगाए। वहीं, अंतर जनपदीय महिला शिक्षक भी सुरक्षित
विद्यालयों की तैनाती की आस में बीएसए कार्यालय के चक्कर लगाती रहीं।
वर्जन--
शिक्षामित्र आकर मिले थे। उनकी समस्या पर बीएसए से वार्ता करके
नियमानुसार समाधान के निर्देश दिए। अन्य जिले के बीएसए को भी तैनाती
प्रक्रियाओं में शासनादेश का पालन करने के लिए कहा है।
--एसएन सिंह, एडी बेसिक।
तथ्य
- बेसिक शिक्षा विभाग पर शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा शिक्षामित्रों की तैनाती में लगे हैं आरोप
- शिक्षामित्रों ने खोल रखा है मोर्चा, बीएसए कार्यालय पर कर रहे हैं धरना-प्रदर्शन
0 تعليقات