जासं, गाजियाबाद : सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग
को लेकर दूसरे दिन भी शिक्षकों ने कालेजों में कार्य का बहिष्कार किया।
इस
दौरान डिग्री कालेज एवं विश्वविद्यालय शिक्षकों के संगठन फेडरेशन ऑफ यूपी
यूनिवर्सिटी कालेज टीचर्स (फुपुक्टा) और मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन
(मूटा) के आह्वान पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर एमएमएच कालेज में
धरना-प्रदर्शन भी किया। शिक्षकों के बहिष्कार के चलते दो दिन प्रवेश
प्रक्रिया भी पूरी तरह से प्रभावित रही और छात्रों को बैरंग कालेज से लौटना
पड़ा।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. वाइएस तोमर ने बताया कि सभी केंद्रीय
विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को वेतनमान दिया जा चुका है लेकिन प्रदेश
सरकार इस पर हीलाहवाली करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने
शांतिपूर्ण तरीके से विरोध की शुरुआत की है अगर मांगें नहीं मानी गईं तो
फुपुक्टा और मूटा के नेतृत्व में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर
डा. केशव कुमार, डा. यूसी शर्मा, डा. प्रभा रानी, अनिल गो¨वदन, स्मृति
रायजादा, डा. दीप्ति रानी, डा. विमलेश यादव, डा. एचके राय आदि धरने में
शामिल रहे।
0 تعليقات