Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सूची चस्पा न होने पर शिक्षामित्रों ने की नारेबाजी

मैनपुरी। तय समय पर शिक्षामित्रों के मूल विद्यालय आवंटन की सूची बीएसए कार्यालय पर चस्पा न होने पर जनपद के शिक्षामित्रों ने शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला संगठनमंत्री के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय पर नारेबाजी कर शीघ्र सूची जारी करने की मांग की गई है।
शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिाएशन के जिला संगठनमंत्री अनुराग मिश्रा के नेतृत्व में 50 से अधिक शिक्षामित्र बीएसए कार्यालय पहुंचे। उन्हें जानकारी दी गई थी कि बीएसए कार्यालय पर शिक्षामित्रों के मूल विद्यालय आवंटन की सूची जारी कर दी गई है, लेकिन हकीकत में सूची जारी ही नहीं की गई थी।
ऐसे में सूची देखने पहुंचे शिक्षामित्रों ने नाराजगी प्रकट की। जिला संगठन मंत्री अनुराग मिश्रा ने कहा कि शिक्षामित्रों को कोर्ट और शासन के आदेश के बाद भी परेशान किया जा रहा है। उन्हें उनके मूल विद्यालय नहीं भेजा जा रहा है। यदि शीघ्र सूची जारी नहीं की गई तो संगठन बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा। महिला प्रभारी पिंकी राठौर ने कहा कि शिक्षामित्र 30 से 40 किमी दूरी पर तैनात हैं। उनके मूल विद्यालय के आदेश के बाद भी उन्हें वहां नहीं भेजा जा रहा है। यह विभाग की हठधर्मिता है। विभाग को शीघ्र सूची जारी करनी चाहिए। इस अवसर पर अनुरुद्ध चौहान, अवधेश कुमार, सुरेश चंद्र, रंजीत कुमार, रामकुमार, सत्येंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, ब्रजेश कुमार, पल्लवी चौहान आदि रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts