- 41556 शिक्षक भर्ती में एनसीटीई (NCTE) की गाइड लाइन पूरी करने वाले बाहरी प्रदेशों के अभ्यर्थी मान्य
- TGT-PGT: अन्य विषय में करें आवेदन आठ विषयों के अभ्यर्थी, मा. शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से विज्ञापन 2016 के पद निरस्त, टीजीटी-पीजीटी के अभ्यर्थियों को 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक मौका
- Jalaun: 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी
- यूपी में शिक्षकों की कानूनी समस्याओं का जल्द होगा निपटारा, बनेगा ट्रिब्यूनल
- CBSE CTET 2018: सीटेट 2018 में आवेदन में सुधार करने की अंतिम तारीख कल, ऐसे करें फॉर्म में बदलाव @ ctet.nic.in
- पदोन्नति हेतु TET की अनिवार्यता पर मा0 उच्च न्यायालय की डबल बैंच ने भी लगाई मुहर, स्पेशल अपील को खारिज करते हुए गुणवत्ता हेतु टेट की अनिवार्यता को बताया आवश्यक, आदेश देखें
शिक्षक भर्ती की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी पहले राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे थे। दो दिन पहले उन्होंने योगी सरकार का महाघोटाला के पोस्टर चस्पा करके ‘भरो हुंकार, चलो इलाहाबाद’ का नारा दिया। सोमवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सुबह से लेकर रात तक परिसर में ही डटे रहे। अभ्यर्थी मांग कर रहे थे कि भर्ती के तय पदों की करीब 27 हजार सीटें खाली हैं, इन्हें भरने के लिए 21 मई को जारी विज्ञापन के उत्तीर्ण प्रतिशत को लागू किया जाए। दफ्तर की दीवारों पर ‘घोटाला नियामक’, ‘बिना पैसे यहां नहीं होता कोई काम’ जैसे गंभीर आरोप लिखे गए हैं। वहीं, मुख्य गेट पर महाघोटाले के तमाम पोस्टर चस्पा किए गए हैं। दिन में कई बार अभ्यर्थी व पुलिस से टकराव की नौबत आई, जो किसी तरह टल गई। परीक्षा नियामक सचिव ने कहा कि भर्ती के संबंध में शासन ही अंतिम निर्णय लेगा, वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं। इससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने मुख्य गेट पर ताला डाल दिया, परीक्षा नियामक सचिव को देर रात पुलिस बुलानी पड़ी। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी रहा।
परिसर में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अलावा बीटीसी 2015 के बैक पेपर की तारीख तय कराने और संशोधित रिजल्ट जारी करने की मांग करने वाले अभ्यर्थी भी जुटे थे। इससे कार्यालय में दिन भर कामकाज नहीं हो सका। हंगामे को देख उच्च जांच समिति की टीम वहां पहुंचने का साहस नहीं कर पाई।
अभ्यर्थियों ने अल्टीमेटम दिया है कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती है, आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। बताते हैं कि समिति के अफसर अन्य स्थानों पर ही बैठकर अभिलेख खंगालते रहे। विवाद बढ़ने से अफसर विधिक कार्यवाही की ओर बढ़ रहे हैं।
- उमा देवी रखेंगी हाई पावर कमिटी के समक्ष ये मांगे और ६८५०० शिक्षक भर्ती अपडेट जाने यहाँ
- 68500 शिक्षक भर्ती। जागो सरकार जागो! वरना पब्लिक कहेगी। हमारी एक भूल कमल का फूल
- योगी सरकार का बड़ा ऐलान, प्रदेश में जल्द होगी डेढ़ लाख भर्तियां
- NCTE के दाखिल काउंटर से सूबे के हजारों शिक्षकों की टीईटी हो जाएगी इनवैलिड, NCTE ने "pursuing" (अपीरिंग) शब्द की व्याख्या इस प्रकार की
- प्राइमरी विद्यालयों में दूसरी शिक्षक भर्ती के लिए करना होगा इंतजार, पहली 68500 शिक्षक भर्ती विवाद में फंसने के बाद शासन सतर्क, नए विकल्पों पर किया जा रहा विचार
- 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा: एक ही समय में दो स्थानों पर परीक्षा कैसे? इस मामले में अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं
- यूपी में 97 हजार पदों की शिक्षक भर्ती पर मंडराने लगे संकट के बादल