एनबीटी संवाददाता,लखनऊ: शहर के 66 केंद्रों पर राजकीय स्कूलों में एलटी
ग्रेड की शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई। एक पाली में हुई परीक्षा में 30 हजार
से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी
शामिल हुए।
परीक्षा में सामाजिक विषय में इतिहास, भुगोल, सामान्य
अध्ययन, राजनीति शास्त्र और अर्थशास्त्र से प्रश्न पूछे गए थे। पेपर तीन
सेक्शन में था, जिसमें 60-60 अंक के सवाल उस विषय से संबंधित थे, जिसमें
आवेदन किया, जबकि 30 अंक के सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न थे।
अभ्यर्थियों ने बताया कि इतिहास और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पिछली बार के
तुलना में काफी आसान थे। हालांकि, मैथ्स के कैलुकेशन काफी मुश्किल थे। इस
बार प्राचीन इतिहास से ज्यादा प्रश्न पूछे गए थे। वहीं आर्टिकल से संबंधित
एक भी प्रश्न नहीं आया। विकास ने बताया कि सामान्य अध्ययन की गाणित और
अर्थशास्त्र के न्यूमैरिकल के कैलकुलेशन में काफी समय लगा। हालांकि, बाकी
पेपर इतना मुश्किल नहीं था।
0 تعليقات