UPTET 2018: फॉर्म भरने के लिए अब वोटर आईडी मान्य, नहीं लिया जा रहा आधार नंबर

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगर आप भी टीईटी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उससे पहले आप यह पूरी खबर जरूर पढ़ लें। इस बार आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।
साथ ही आवेदन के दौरान आईडी की मान्यता को भी बदला गया है। इसके अलावा टीईटी परीक्षा में बदलाव, वेबसाइट व परीक्षा पैटर्न आदि से संबंधित जानकारियां आपको इसी खबर में मिल जायेगी। जिससे आप आसानी से न सिर्फ फॉर्म भर सकेंगे बल्कि टीईटी की प्रक्रिया से भी पूरी तरह परिचित हो सकेंगे।
नहीं लिया जा रहा आधार नंबर
टीईटी के लिए अगर आप फॉर्म भरने जा रहे हैं और आईडी के तौर पर आपने सिर्फ आधार कार्ड लिया हुआ है तो आप फार्म नहीं भर सकेंगे। क्योंकि इस बार ऑनलाइन आवेदन में आधार नंबर को मान्य नहीं किया गया है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान आप पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल आईडी के तौर पर कर सकते हैं। ऐसे में घर से निकलने से पहले इन में से किसी एक आईडी कार्ड को अपने साथ अवश्य रखें। आवेदन भरने के दौरान आप एक बात का अवश्य ख्याल रखें कि ऑनलाइन आवेदन सबमिट होने के बाद संशोधन नहीं किया जा सकेगा। इसलिए दिए गए सभी निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ने के बाद ही उसे भरे और फिर सबमिट करें।
नहीं है कोई उम्र सीमा
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की गाइडलाइन के अनुसार टीईटी में आवेदन के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। इसलिए किसी भी आयु के अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें बकायदा ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर मिल सकेगा। हालांकि टीईटी परीक्षा में बैठने के लिए भी योग्यता निर्धारित की गई है। संबंधित अभ्यर्थी का शिक्षण के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है यानी प्रशिक्षण वाला कोर्स करने पर ही अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होंगे।
परीक्षा पैटर्न
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के दो पेपर होंगे। पहला प्रश्न पत्र कक्षा 1-5 तक के शिक्षक बनने वालों के लिये होगा। जिसे प्राथमिक स्तर की परीक्षा कहते हैं। जबकि दूसरा प्रश्न पत्र कक्षा 6-8 तक के शिक्षक बनने के लिये होगा। जिसे उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा कहते हैं। दोनों प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे। हर प्रश्न के लिये एक अंक निर्धारित किया गया है। गलत प्रश्नों के लिए माइनस मार्किंग इसमें लागू नहीं होगी।
महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन आवेदन - 18 सितंबर से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 4 अक्टूबर शाम 6 बजे तक।
आवेदन शुल्क - 18 सितंबर से पांच अक्टूबर तक (सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये फीस देनी होगी)
ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की आखिरी तारीख- 6 अक्टूबर शाम 6 बजे तक ।
परीक्षा - 4 नवंबर को प्रस्तावित

कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको टीईटी के लिए आवेदन करने हेतु नया लिंक दिखाई पड़ेगा। इस लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने फॉर्म भरने के लिये पेज खुल जाएगा इस पेज में अपनी पूरी जानकारी भरें और फिर आवेदन शुल्क जमा करने के साथ सबमिट कर दें। ध्यान रखें कि आवेदन बेहद सावधानी से भरे। क्योंकि आवेदन सबमिट होने के बाद इस में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। आवेदन प्रक्रिया में शिक्षामित्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन में इस बार अलग से कॉलम दिया गया है। अगर शिक्षामित्र टीईटी का फॉर्म भर रहे हैं तो वह इस कॉलम को आवश्यक रूप से भरें।