लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर प्रदेश में 20 और
21 अक्टूबर को राजकीय शोक घोषित किये जाने के कारण इन दोनों दिन प्रदेश में
सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। 21 अक्टूबर को रविवार होने के कारण सरकारी
दफ्तरों में सार्वजनिक अवकाश होता है। लिहाजा सप्ताह में छह दिन खुलने वाले
कार्यालय शनिवार को बंद रहेंगे।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
राजकीय शोक की अवधि में सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा तथा राजकीय
कार्यालयों व भवनों पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस
अवधि के दौरान कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।
0 تعليقات